Dark Mode
  • day 00 month 0000
इटली में हजारों Gen-Z सड़कों पर उतरे, शहर थम गया, ट्रेनें बंद और जहाज रोके गए – जानें वजह

इटली में हजारों Gen-Z सड़कों पर उतरे, शहर थम गया, ट्रेनें बंद और जहाज रोके गए – जानें वजह

इटली में हजारों युवाओं, खासकर Gen-Z प्रदर्शनकारी, गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस युवा आंदोलन के कारण कई शहरों के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मिलान, पालेर्मो, बोलोन्या और रोम जैसे प्रमुख शहरों में इटली में विरोध इतना व्यापक रहा कि ट्रेन सेवाएं रद्द हो गईं और बंदरगाहों पर काम ठप हो गया।

 

बंदरगाहों और रेलवे स्टेशन पर हड़ताल


जानकारी के मुताबिक जेनोआ और लिवोर्नो के बंदरगाहों पर काम करने वाले मजदूरों ने भी इस Gen-Z प्रदर्शन का समर्थन किया और हथियारों से लदे जहाजों को रोक दिया। मिलान के टर्मिनी रेलवे स्टेशन पर करीब 20,000 युवा इकट्ठा हुए और 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाए। पुलिस ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए वाटर कैनन और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया। इस इटली में विरोध ने सभी शहरों की परिवहन प्रणाली को बाधित कर दिया।

 

युवा आंदोलन की वजह और व्यापक समर्थन


जानकारी के मुताबिक इटली में यह Gen-Z प्रदर्शन गाजा में चल रही हिंसा और बच्चों की मौत के विरोध में हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह केवल फिलीस्तीनी विरोध नहीं है, बल्कि इटली में विरोध का मकसद सरकार और वैश्विक राजनीति पर दबाव डालना है। इटली की कई ग्रासरूट यूनियनों ने 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया और इस युवा आंदोलन को समर्थन दिया।

 

प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की प्रतिक्रिया


इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस Gen-Z प्रदर्शन और इटली में विरोध पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांग राजनीतिक रूप से भ्रामक है और कुछ कट्टर वामपंथी यूनियनों की राजनीति इसे हवा दे रही है। मेलोनी ने फिलीस्तीनी राज्य की तत्काल मान्यता देने की मांग को खारिज कर दिया।

 

शहर थमे, जनजीवन प्रभावित


सोमवार को इटली के कई प्रमुख शहरों में Gen-Z प्रदर्शन और युवा आंदोलन का असर इतना व्यापक रहा कि शहर थम गए। स्कूल-कॉलेज बंद हुए, ट्रेनें और जहाज रोके गए। मिलान से पालेर्मो तक यह इटली में विरोध नई पीढ़ी की आवाज़ बनकर सामने आया।

 

इटली में Gen-Z प्रदर्शन और युवा आंदोलन ने शहरों की रफ्तार रोक दी। यह इटली में विरोध गाजा में सैन्य कार्रवाई के खिलाफ था। स्कूल, कॉलेज और परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं। बंदरगाहों और रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री मेलोनी ने इसे भ्रामक और कट्टरपंथी कदम करार दिया।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?