Dark Mode
  • day 00 month 0000
मैच के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नहीं किया हैंडशेक, गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम बुलाकर कराया 'हैंडशेक'

मैच के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नहीं किया हैंडशेक, गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम बुलाकर कराया 'हैंडशेक'

एशिया कप 2025 सुपर 4 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी ताकत दिखाई। इस जीत में अभिषेक शर्मा की 74 रनों की शानदार पारी ने बड़ा योगदान दिया। मैच के दौरान नो हैंडशेक विवाद का नया मोड़ तब आया जब गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बुलाकर केवल अंपायरों से हैंडशेक कराने का निर्देश दिया। यह कदम देखकर पाकिस्तानी टीम हैरान रह गई।

 

जानकारी के मुताबिक मैच खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया और उन्हें सिर्फ अंपायरों से हाथ मिलाने को कहा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया, हैंडशेक और गौतम गंभीर के इस फैसले ने मैच के बाद विवाद को नया मोड़ दे दिया।

 

जानकारी के मुताबिक भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी मैच के बाद मीडिया से कहा कि भारत-पाक मुकाबले में अब इसे 'प्रतिद्वंद्विता' नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नो हैंडशेक नीति टीम का फैसला था और यह किसी व्यक्तिगत विवाद की वजह से नहीं हुआ। टीम इंडिया ने इस नीति के जरिए पहले ग्रुप मैच में हुए 'गन सेलिब्रेशन' का जवाब भी दिया।

 

इस मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने सलामी जोड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने 105 रन की साझेदारी कर 172 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के शिवम दुबे ने दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

जानकारी के मुताबिक मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंस्टाग्राम पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर कर सिर्फ एक शब्द लिखा – 'FEARLESS'। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर 4 में पाकिस्तान को दूसरी बार हराया और एशिया कप 2025 में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। टीम इंडिया, गौतम गंभीर, हैंडशेक और IND vs PAK का यह मुकाबला अब लंबे समय तक क्रिकेट फैंस की यादों में रहेगा।

 

टीम इंडिया ने न सिर्फ शानदार जीत हासिल की बल्कि नो हैंडशेक विवाद में अपने रवैये से एक नया संदेश भी दिया। गौतम गंभीर के नेतृत्व और रणनीति के तहत खिलाड़ियों ने केवल अंपायरों से हाथ मिलाकर मैच के बाद शिष्टाचार बनाए रखा, जबकि पाकिस्तान टीम को हैरानी में छोड़ दिया। एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में यह जीत और विवाद दोनों ही सुर्खियों में बने।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?