Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND vs PAK: भारत की बेटियों ने ODI में पाकिस्तान को 12वीं बार लगातार हराकर रचा इतिहास

IND vs PAK: भारत की बेटियों ने ODI में पाकिस्तान को 12वीं बार लगातार हराकर रचा इतिहास

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-6 में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने IND vs PAK मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त दी। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस महिला ODI क्रिकेट मैच में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर अपनी जीत का परचम लहराया। पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी और आक्रामक बैटिंग के सामने पाकिस्तानी टीम 159 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने महिला ODI क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत दर्ज की।

 

क्रांति गौड़ और ऋचा घोष ने किया कमाल


इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी महत्वपूर्ण विकेट लिए। भारत की बेटियों की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान की महिला टीम को बार-बार दबाव में रखा और टीम इंडिया की जीत को पक्का किया। इसके अलावा बल्लेबाजी में ऋचा घोष ने नाबाद 35 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर्स में मजबूती दी। इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को महिला क्रिकेट इंडिया के फैंस के लिए उत्साहजनक जीत दिलाई।

 

पाकिस्तान की टीम की संघर्षपूर्ण पारी


पाकिस्तानी टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआती झटके झेले। मुनीबा अली और सदफ शमास जल्दी आउट हो गईं। हालांकि सिदरा अमीन ने 106 गेंदों में 81 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन उसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा। टीम इंडिया के लगातार विकेट लेने से पाकिस्तान 43 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में भारत की बेटियों ने महिला क्रिकेट टीम इंडिया के रूप में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को लगातार 12वीं हार का सामना करना पड़ा।

 

भारत की पारी: संयम और आक्रामकता का मिश्रण


पहले बैटिंग करते हुए भारत की महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। इसके बाद हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा की 42 रनों की साझेदारी ने भारत को 200 के पार पहुंचाया। महिला क्रिकेटर प्रदर्शन के लिहाज से हरलीन और ऋचा घोष की बैटिंग ने मैच को निर्णायक बना दिया।

 

टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड


इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला ODI क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत दर्ज की। टीम इंडिया अब अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। आगामी मुकाबले में भारत 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। इस मैच में भारत की बेटियों ने साबित कर दिया कि महिला क्रिकेट इंडिया में उनका दबदबा बरकरार है और टीम इंडिया लगातार हावी रही।

 

सोशल मीडिया और जश्न


टीम इंडिया की इस जीत का जश्न पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने अंदाज में मनाया और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ट्रोल किया। इस जीत ने टीम इंडिया के फैंस को उत्साहित किया और IND vs PAK की रोमांचक कहानियों को और यादगार बना दिया।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?