
Karwa Chauth 2025: बिना पार्लर जाए पाएं ब्राइडल ग्लो,घर पर करें ऐसा मेकअप कि पति की नज़रें थम जाएं
-
Anjali
- October 6, 2025
घर बैठे करें स्किन केयर और मेकअप, करवाचौथ पर पाएं नेचुरल ग्लो जो सबका दिल जीत लेगा
Karwa Chauth 2025 हर शादीशुदा महिला के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। इस दिन सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार के साथ खुद को सबसे खूबसूरत दिखाने की कोशिश करती हैं। लेकिन हर बार पार्लर जाकर पैसे और समय खर्च करना आसान नहीं होता। ऐसे में घर पर ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं ये सवाल हर महिला के मन में आता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे करवाचौथ मेकअप टिप्स और घरेलू फेस पैक करवाचौथ से जुड़े उपाय, जिनसे आप बिना पार्लर गए glowing skin tips for Karwa Chauth पा सकती हैं।
1. हल्दी और दूध का फेस मास्क – नेचुरल ब्राइडल ग्लो का राज
- Karwa Chauth 2025 से पहले हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा चांद जैसी दमके। इसके लिए आप घर पर ही हल्दी और दूध से बना घरेलू फेस पैक करवाचौथ ट्राई कर सकती हैं।
- एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच दूध मिलाकर 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाते हैं, जबकि दूध स्किन को हाइड्रेट रखता है।
- यह करवाचौथ ब्यूटी टिप्स में सबसे आसान और असरदार उपाय है, जिससे आपको पार्लर बिना ग्लोइंग स्किन मिल सकती है। इसे हफ्ते में 2 बार करें और व्रत वाले दिन आपका चेहरा सच में ब्राइडल ग्लो देगा।

2. नींबू और शहद का टोनर – फ्रेशनेस और चमक का कॉम्बिनेशन
- अगर आप सोच रही हैं घर पर ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं, तो नींबू और शहद का टोनर आपके लिए परफेक्ट है। एक चम्मच नींबू रस और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें।
- ये Karwa Chauth beauty tips में से एक क्लासिक रेमेडी है, क्योंकि नींबू स्किन को ब्राइट करता है और शहद नैचुरल मॉइस्चराइजिंग का काम करता है। यह टोनर स्किन को तुरंत सॉफ्ट और शाइनिंग बनाता है।
- करवाचौथ 2025 मेकअप गाइड में यह स्टेप बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आपका मेकअप स्मूद और लॉन्ग लास्टिंग बनता है।

3. ओटमील स्क्रब – डेड स्किन को करें अलविदा
- Karwa Chauth 2025 से पहले अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप फ्लॉलेस दिखे तो स्क्रबिंग जरूरी है।
- 2 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्क्रब बनाएं और हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करें।
- यह घरेलू फेस पैक करवाचौथ आपकी स्किन से डेड सेल्स हटाकर उसे स्मूद बनाता है। स्किन क्लीन होने से glowing skin tips for Karwa Chauth का असर और बढ़ जाता है।
- ये एक ऐसा स्टेप है जो मेकअप के लिए बेस तैयार करता है और चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है।

4. नारियल तेल से करें नाइट मॉइस्चराइजिंग
- हर करवाचौथ ब्यूटी टिप्स में नारियल तेल का जिक्र जरूर होता है, क्योंकि ये स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है।
- अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल तेल से मसाज करें।
- इससे स्किन सॉफ्ट, शाइनी और फ्रेश दिखेगी। घर पर ब्राइडल ग्लो कैसे पाएं इसका ये सबसे सस्ता और असरदार उपाय है।
- Karwa Chauth 2025 की सुबह आपकी त्वचा चांद जैसी चमकती नजर आएगी।

5. पानी पिएं और हाइड्रेट रहें
- glowing skin tips for Karwa Chauth में सबसे जरूरी बात है पानी पीना। करवाचौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, इसलिए व्रत से पहले और बाद में पर्याप्त पानी जरूर पिएं।
- पानी स्किन को अंदर से क्लीन और हाइड्रेट रखता है, जिससे चेहरा टाइट और फ्रेश दिखता है।
- यह करवाचौथ 2025 मेकअप गाइड का बेसिक लेकिन सबसे पावरफुल सीक्रेट है, जो आपको अंदर से ब्राइडल ग्लो देता है।

6. घर पर करें आसान मेकअप – पार्लर जैसी फिनिश
अब बात करते हैं Karwa Chauth 2025 की सबसे खास चीज़ की मेकअप!
अगर आप पार्लर बिना ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो बस इन आसान करवाचौथ मेकअप टिप्स को फॉलो करें –
- पहले टोनर और मॉइस्चराइज़र से स्किन प्रेप करें।
- अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं।
- गालों पर हल्का ब्लश और हाइलाइटर लगाएं।
- आंखों के लिए गोल्डन या कॉपर आईशैडो चुनें और मस्कारा लगाएं।
- लिप्स के लिए रेड या रोज़ पिंक शेड परफेक्ट रहेगा।
इस आसान करवाचौथ 2025 मेकअप गाइड से आप घर बैठे पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं।

7. बोनस टिप – डिटॉक्स ड्रिंक से अंदरूनी चमक
- Karwa Chauth beauty tips में अगर आप ग्लो को और बढ़ाना चाहती हैं तो डिटॉक्स ड्रिंक जरूर पिएं।
- खीरा, चुकंदर, नींबू और अदरक को पानी में डालकर रोजाना थोड़ा-थोड़ा पीएं।
- ये शरीर से टॉक्सिन निकालता है और स्किन को अंदर से हेल्दी बनाता है।
- यह घरेलू फेस पैक करवाचौथ के साथ-साथ आपका सीक्रेट ब्यूटी हैक भी बन सकता है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2267)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (384)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (529)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (290)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (237)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (12)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..