
Durga Puja 2025: ट्रेडिशनल बंगाली लुक के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां
-
Anjali
- September 27, 2025
Durga Puja saree look से पाएं परफेक्ट बंगाली ट्रेडिशनल अंदाज़
Durga Puja 2025 का इंतज़ार पूरे भारत में खासकर बंगाल में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। इस पावन पर्व पर न केवल पूजा-पाठ और पंडाल घूमने का उत्साह रहता है, बल्कि फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल का भी खास महत्व होता है। महिलाएं चाहती हैं कि उनका लुक दुर्गा मां की भक्ति के साथ-साथ बेहद आकर्षक और पारंपरिक लगे। ऐसे में Durga Puja saree look सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस बार आप चाहे तो बंगाली ट्रेडिशनल साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं, जो आपको एकदम परफेक्ट त्योहार वाला अंदाज़ देगा।
दुर्गा पूजा 2025 फैशन में क्यों खास हैं साड़ियां?
त्योहारों की बात हो और साड़ी का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। खासतौर पर Durga Puja 2025 में साड़ी पहनना सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि परंपरा का हिस्सा भी है। बंगाल में महिलाएं इस पर्व पर खासतौर पर लाल और सफेद बॉर्डर वाली साड़ी पहनती हैं, जिसे लाल-पार साड़ी कहा जाता है। यह साड़ी Durga Puja 2025 फैशन का सबसे अहम हिस्सा है। अगर आप पंडाल में अलग और रॉयल दिखना चाहती हैं, तो इस बार अपनी अलमारी में जरूर एक बंगाली स्टाइल साड़ी शामिल करें।

Durga Puja saree look: कौन सी साड़ियां करें ट्राई?
- लाल-पार बंगाली साड़ी– यह साड़ी बंगाली ट्रेडिशनल साड़ी लुक का सबसे बड़ा प्रतीक है। सफेद साड़ी पर लाल बॉर्डर आपको क्लासिक और ग्रेसफुल लुक देती है।
- जमदानी साड़ी– अगर आप हल्के फैब्रिक और रॉयल डिज़ाइन चाहती हैं, तो जमदानी आपके लिए बेस्ट है। यह साड़ी पंडाल हॉपिंग के लिए परफेक्ट मानी जाती है।
- बालुचरी साड़ी– यह बंगाल की मशहूर हैंडलूम साड़ी है, जिसमें रामायण और महाभारत के दृश्य बुने होते हैं। इसको पहनकर आप अपने Durga Puja outfit ideas को और भी खास बना सकती हैं।
- तांत की साड़ी– गर्मी और भीड़ में आरामदायक रहते हुए ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं, तो तांत साड़ी बेस्ट है। यह साड़ी हल्की होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत दिखती है।
- सिल्क साड़ियां– कांचीवरम, बनारसी या टसर सिल्क, ये सभी विकल्प Durga Puja 2025 फैशन में हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। खासकर अष्टमी और नवमी के दिन सिल्क साड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है।

बंगाली ट्रेडिशनल साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के टिप्स
सिर्फ साड़ी पहनने से ही नहीं, बल्कि सही तरह से स्टाइल करने से भी आपका लुक निखरेगा।
- ज्वेलरी: गोल्ड ज्वेलरी या टेंपल ज्वेलरी के साथ बंगाली साड़ी पहनें।
- हेयरस्टाइल: जुड़ा बनाकर उसमें गजरा लगाएं।
- मेकअप: माथे पर बड़ी लाल बिंदी और सिंदूर का टच आपको एकदम Durga Puja saree look देगा।
- ड्रेपिंग स्टाइल: साड़ी को बंगाली ड्रेपिंग स्टाइल में पहनें, जिससे आपका लुक और भी पारंपरिक लगे।

Durga Puja outfit ideas सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं
Durga Puja outfit ideas में पुरुष भी पीछे नहीं रहते। जहां महिलाएं बंगाली ट्रेडिशनल साड़ी लुक अपनाती हैं, वहीं पुरुष कुर्ता-पायजामा या धोती-कुर्ता पहनकर पूजा का हिस्सा बनते हैं। यह त्योहार पूरे परिवार को एक साथ पारंपरिक अंदाज़ में सजने का मौका देता है।
Durga Puja 2025 का त्योहार सिर्फ मां दुर्गा की भक्ति का ही नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति को जीने का अवसर भी है। इस साल अगर आप पंडालों में सबसे अलग और आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो जरूर अपनाएं ये Durga Puja saree look। चाहे वह लाल-पार साड़ी हो या रिच सिल्क साड़ी, हर एक विकल्प आपको परफेक्ट बंगाली ट्रेडिशनल साड़ी लुक देगा। सही स्टाइलिंग और आउटफिट के साथ आपका Durga Puja 2025 फैशन सबका ध्यान खींच लेगा।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..