
गरबा ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ टिप्स – नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स
-
Anjali
- September 23, 2025
गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का परफेक्ट मेल
नवरात्रि का त्योहार आते ही हर जगह भक्ति और उत्सव का माहौल छा जाता है। मंदिरों और पंडालों में माता रानी की भव्य सजावट होती है और शाम होते ही डांडिया और गरबा की धूम मच जाती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है कि गरबा नाइट्स में क्या पहनें और कैसे सजें ताकि आपका लुक सबसे अट्रैक्टिव लगे। इस बार नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स में सिर्फ खूबसूरत गरबा ड्रेस ही नहीं बल्कि उसके साथ सही मैचिंग ज्वेलरी और यूनिक गरबा एक्सेसरीज़ को चुनने पर भी खास फोकस किया जा रहा है। सही चुनाव से आपका नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आएगा।
गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन – लुक की जान
किसी भी गरबा नाइट के लिए परफेक्ट लुक पाना सिर्फ खूबसूरत गरबा ड्रेस पहनने से पूरा नहीं होता। उसमें सही मैचिंग ज्वेलरी और स्टाइलिश गरबा एक्सेसरीज़ का होना जरूरी है। असली फैशन तभी दिखता है जब आपका आउटफिट और एक्सेसरीज़ एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करें। इसलिए इस बार नवरात्रि गरबा ड्रेस चुनते समय ध्यान रखें कि उसके साथ कौन-सी ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ उसे और खूबसूरत बनाएंगी। यही कारण है कि गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन हर फैशन एक्सपर्ट के लिए सबसे अहम माना जाता है।
1. पारंपरिक गरबा ड्रेस का चुनाव
गरबा नाइट्स में लोग सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल चोली-घाघरा, मिरर वर्क लहंगा या एम्ब्रॉयडरी वाली गरबा ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। यह न सिर्फ डांस के लिए कम्फर्टेबल रहती है बल्कि आपके पूरे नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक को ग्रेसफुल बनाती है। अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो क्रॉप टॉप स्टाइल घाघरा या फ्यूजन नवरात्रि गरबा ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस बार नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स में ब्राइट और कलरफुल आउटफिट्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं।

2. मैचिंग ज्वेलरी – लुक की शान
गरबा ड्रेस चाहे जितनी भी खूबसूरत हो, अगर उसके साथ सही मैचिंग ज्वेलरी न हो तो लुक अधूरा लगता है। इस बार नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स में ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी, चंकी नेकलेस, पोल्की झुमके और माथा-पट्टी सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इन ज्वेलरी पीसेज़ के बिना आपका गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन अधूरा रहेगा। खासकर अगर आपकी ड्रेस मिरर वर्क या हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली है तो मिनिमल और एंटीक ज्वेलरी आपके नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक को बैलेंस करती है।

3. बिंदी – ट्रेडिशनल लुक की पहचान
भारतीय परंपरा में बिंदी के बिना कोई भी एथनिक ड्रेस अधूरी लगती है। इसी तरह गरबा ड्रेस भी बिंदी के बिना अधूरी है। गुजराती स्टाइल में तो बिंदी सिर्फ माथे पर ही नहीं बल्कि आंखों के किनारों और चिन पर भी लगाई जाती है। इस बार नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स में बिंदी को एक खास जगह दी गई है क्योंकि यह आपके पूरे नवरात्रि गरबा ड्रेस लुक को ट्रेडिशनल और एस्थेटिक टच देती है।

4. झुमके और लेयर चेन – डांस नाइट का चार्म
गरबा एक्सेसरीज़ में झुमकों का सबसे खास रोल होता है। पोल्की झुमके, चांदबाली या ऑक्सीडाइज्ड बड़े झुमके आपके गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन को चार चांद लगा देते हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो झुमकों के साथ लेयर चेन बालों में पिनअप कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपके लुक को एंटीक टच देगा बल्कि डांस फ्लोर पर आपको सबसे अलग भी बनाएगा।

5. बैंगल्स और कड़े – हाथों की खूबसूरती
कलाई में चूड़ियां पहनना गरबा ड्रेस का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। इस बार नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स में कलरफुल ग्लास बैंगल्स, ऑक्सीडाइज्ड कड़े और कुंदन वर्क वाली चूड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं। आप अपने आउटफिट से मैच करती चूड़ियां पहन सकती हैं या कॉन्ट्रास्ट में भी ट्राई कर सकती हैं। बैंगल्स आपके नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर देती हैं।

6. हेयर एक्सेसरीज़ – गजरा और परांदा
गरबा नाइट्स में हेयरस्टाइल भी आपके लुक को परफेक्ट बनाता है। बालों में गजरा या परांदा लगाना हमेशा से गरबा का खास हिस्सा रहा है। आजकल मार्केट में कई नई तरह की हेयर गरबा एक्सेसरीज़ जैसे बीडेड हेयरपिन, फ्लोरल क्लिप्स और स्टोन वर्क हेयरबैंड्स भी मिल रहे हैं। इनसे आपका नवरात्रि गरबा ड्रेस लुक और ज्यादा एथनिक और स्टाइलिश लगता है।

7. कमरबंध – लुक में एथनिक टच
डांस के दौरान अगर आप अपने गरबा ड्रेस को और ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती हैं तो कमरबंध जरूर पहनें। यह न सिर्फ आपके फिगर को हाइलाइट करता है बल्कि आपके पूरे गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन को ग्लैमरस बना देता है। नीति टेलर और अन्य सेलेब्स भी कई बार कमरबंध के साथ अपने नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक को खास बना चुकी हैं।

8. मेकअप और फुटवियर का ध्यान
मेकअप आपके लुक को लंबे समय तक टिकाने के लिए जरूरी है। स्मोकी आईज, बिंदी और मैट लिपस्टिक आपके नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक को और ग्रेसफुल बनाती हैं। वहीं डांस के लिए कम्फर्टेबल फुटवियर चुनना जरूरी है। फ्लैट्स या जूतियां आपके डांस मूव्स को आसान बनाती हैं और पैरों को दर्द से भी बचाती हैं। इस बार नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स में ब्राइट कलर्स वाले फुटवियर भी ट्रेंड में हैं।

नवरात्रि 2025 फैशन टिप्स का सार
कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार की गरबा नाइट्स में आपका लुक तभी खास बनेगा जब आप अपनी गरबा ड्रेस के साथ सही मैचिंग ज्वेलरी और स्टाइलिश गरबा एक्सेसरीज़ कैरी करें। ब्राइट कलर्स वाली नवरात्रि गरबा ड्रेस और यूनिक ज्वेलरी का मेल आपको सबसे अलग बनाएगा। सही चुनाव से आपका गरबा ड्रेस और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन परफेक्ट होगा और आप डांस फ्लोर की शान बनेंगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..