Dark Mode
  • day 00 month 0000
The Great Indian Kapil Show : सुधा मूर्ति ने पकड़ा कपिल शर्मा का झूठ, कहा- मुझसे पंगा मत लेना

The Great Indian Kapil Show : सुधा मूर्ति ने पकड़ा कपिल शर्मा का झूठ, कहा- मुझसे पंगा मत लेना

Comedy Show : 'कॉमेड़ी शो' में हर बार दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इस दौरान कपिल शर्मा का शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। पिछली बार शो में भूल भुलैया की स्टारकास्ट आई थी। वहीं इस हफ्ते इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के अलावा जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रीसिया मुनोज शो में आए। इस दौरान कपिल ने उनसे खूब सारी बातचीत की। कपिल शर्मा के शो में हर बार जहां हंसी मजाक का जबरदस्त तड़का लगता है तो वहीं इस एपिसोड में सुधा मूर्ति की सरलता, ज्ञान और हंसी-मजाक भरी बातें दर्शकों को भा गईं। सुधा मूर्ति ने न केवल अपनी शादी से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए बल्कि जिंदगी के कुछ अहम सबक भी दर्शकों के सामने रख दिया। सुधा मूर्ति के इस अंदाज ने शो में नया जोश भर दिया।

 

सुधा मूर्ति ने पुरुषों को दी खास सलाह
शो के दौरान नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति से कपिल शर्मा ने कई बातें की। विशेषकर सुधा मूर्ति ने अपनी सलाह से दर्शकों का ध्यान खींचा। शो में सुधा मूर्ति ने एक बात पर जोर दिया कि आज के हर आदम‍ियों काे खाना जरूर बनाना आना चाहिए। घर के छोटे-मोटे काम आने चाहिए। इससे वो भी अपनी पत्‍नी का हाथ बंटा सकते हैं। क्‍योंकि आज कल हस्‍बैंड वाइफ दोनों वर्किंग हैं तो किसी एक पर पूरी जिम्‍मेदारी नहीं पड़नी चाहिए। यह सुनते ही कपिल ने हंसी का एक मौका नहीं छोड़ा और तुरंत कहा, ‘मैं आज सुबह ही घर के बर्तन धोकर आया हूं।’

 

सुधा मूर्ति ने पकड़ा कपिल का झूठ
कपिल की इस बात पर सब हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। वहीं इस बात को सुनकर सुधा मूर्ति ने कॉमेडियन से अपने हाथ दिखाने के लिए कहा। इस पर कपिल ने कहा कि उन्होंने अपने हाथ धोए हैं। ये सुनकर सुधा मूर्ति ने कहा, ‘अगर आपने बर्तन धोए होते तो आपके हाथ में अलग अलग रेखाएं दिखाई देतीं। आपके हाथ बिल्कुल ठीक हैं। मुझसे पंगा नहीं लेना।’ यह सुनकर कपिल और शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ दर्शक भी हंसने लगे।

 

जब अपनी एनिवर्सरी भूल गए नारायण मूर्ति
बातचीत के दौरान सुधा मूर्ति ने यह स्वीकार किया कि वह खराब रसोइया हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके खाना पकाने के कौशल ने उनके पति नारायण मूर्ति को अभी तक फिट रखा है। जब कपिल ने नारायण मूर्ति से पूछा कि उन्हें अपनी एनिवर्सरी याद रहती है? इस पर नारायण मूर्ति ने बताया कि वो अपनी शादी की 25वीं सालगिरह भूल गए थे। उस वक्त उनकी बेटी, जो अमेरिका में पढ़ रही थी उसने याद दिलाया। तब जाकर उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ था।

 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?