Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan: प्रदूषण के बढ़ते राजस्थान में पहली बार स्कूलों की छुट्टियां घोषित, पांचवीं कक्षा तक सभी बच्चों का रहेगा अवकाश

Rajasthan: प्रदूषण के बढ़ते राजस्थान में पहली बार स्कूलों की छुट्टियां घोषित, पांचवीं कक्षा तक सभी बच्चों का रहेगा अवकाश

Pollution : राजस्थान (Rajasthan) में प्रदूषण (Pollution) अब एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है। राज्य के इतिहास में पहली बार प्रदूषण (Pollution) के कारण सरकार (government) ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। खैरथल (Khairthal)-तिजारा (Tijara) जिले में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ जाने के बाद, जिला प्रशासन ने 20 से 23 नवंबर तक स्कूलों (schools) में छुट्टी (holiday) घोषित की है। यह निर्णय राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है।


प्रदूषण को लेकर स्कूलों में अवकाश
बता दें कि जिला कलक्टर (Collector) किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि- खैरथल-तिजारा में स्थित सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 20 से 23 नवंबर तक कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश रहेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि- शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी, और वे स्कूल में आकर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देंगे।


सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

Rajasthan: प्रदूषण के बढ़ते राजस्थान में पहली बार स्कूलों की छुट्टियां घोषित, पांचवीं कक्षा तक सभी बच्चों का रहेगा अवकाश

यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए लिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सर्दी के मौसम के साथ ही राज्य के 25 से अधिक जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। कई जिले अत्यधिक प्रदूषण (Pollution) की चपेट में आ चुके हैं। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, झुंझुनूं, भिवाड़ी, करौली और बीकानेर जैसे प्रमुख जिलों में AQI 300 से भी ऊपर दर्ज किया गया है। झुंझुनूं का AQI 432, बहरोड़ का 350, भिवाड़ी का 348 और अलवर का 175 तक पहुंच चुका है, जो कि एक गंभीर प्रदूषण स्थिति को दर्शाता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?