_big_730x400.webp)
पढ़िए आज 12 अप्रैल 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- April 12, 2025
- आज हनुमान जयंती के अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बगड़े ने जयपुर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमान से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। साथ ही राज्यपाल के साथ मंदिर में भक्तों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली।
- बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने खाजूवाला की सीमावर्ती ग्राम पंचायतों 2 केडब्लूएम और 2 केएलडी में 'मिशन सरहद संवाद' के तहत जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने गर्मी और नहरबंदी को लेकर पेयजल, डिग्गी सफाई और नहरों से शिल्ट हटाने जैसी समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान और आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
- भिवाड़ी के आसपास महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर घोषित अवकाश के बावजूद कई निजी स्कूल खुले रहे। विजडम वर्ल्ड, डीपीएस, राजस्थान एकेडमी सहित कई स्कूलों ने प्रशासनिक आदेश की अवहेलना की। सीबीओ तिजारा श्याम सिंह ने बताया कि अवकाश संबंधी आदेश डीओ स्तर से जारी होते हैं और सभी निजी स्कूलों को पालन करना अनिवार्य है।
- कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांगोद (कोटा) में शहीद हेमराज मीणा जी और वीरांगना मधुबाला जी की सुपुत्री रीना के विवाह के अवसर पर मायरा भरने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर को परिवार के लिए भावुक और गौरवमयी क्षण बताया, साथ ही शहीद हेमराज मीणा के राष्ट्र के प्रति बलिदान को प्रेरणा का स्रोत माना। ओम बिरला ने ईश्वर से प्रार्थना की कि रीना का दांपत्य जीवन सुख, समृद्धि और सम्मान से भरा हो।
- डीग में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सैनी समाज द्वारा भव्य सम्मान समारोह और शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक डॉ. शैलेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समाज ने पुष्प माला और चाँदी का मुकुट पहनाकर विधायक का सम्मान किया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन टक़सालिया सहित डीग, कामा और अन्य क्षेत्रों के सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।
- भाजपा विधायक राजवर्धन राठौड़ ने सक्रिय सदस्य सम्मेलन में क्षेत्र के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के संकल्प को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसेवा और संगठन को मजबूती देने के लिए समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा दी।
- डीग जिले में आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। डीग, कुम्हेर और नगर के 17 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8352 अभ्यर्थी दो पारियों में परीक्षा दे रहे हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी रेवती प्रसाद शर्मा ने परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की जानकारी दी।
- आज हनुमान जयंती के अवसर पर झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बालाजी झंडा समिति के तत्वावधान में हनुमान जी का विशेष महा श्रृंगार और अभिषेक किया गया, जिसमें 56 भोग अर्पित किए गए। जुलूस के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन और कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए, और महा प्रसादी का वितरण किया गया।
- कोटा के नए क्षेत्र में 33/11 जीएसएस का शिलान्यास ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने और ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने की प्रतिबद्धता जताई। ऊर्जा मंत्री ने केईडीएल को चेतावनी देते हुए शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
- नोखा पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नोखा के चुना भट्टा निवासी राजाराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई के घर से 12.855 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सौंप दी गई है।
- शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शहरभर के हनुमान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और भव्य आरतियाँ आयोजित की गईं। सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा की चौपाइयों और भक्ति जागरण के बीच श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भाग लिया, जबकि विभिन्न मंदिरों में प्रसाद वितरण और केक काटने का आयोजन हुआ। रतन बिहारी पार्क, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर और बजरंग धोरे में विशेष शृंगार, 351 किलो बूंदी का भोग और छप्पन भोग जैसे आयोजन हुए, जिनसे मंदिरों में मेले सा माहौल बना।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (897)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (393)
- खेल (259)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (183)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%