Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 30 जुलाई  की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 30 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • सीएम भजनलाल ने भारी वर्षा की स्थिति को लेकर आपदा राहत प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने, सतत निगरानी रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में NDRF एवं SDRF टीमों को सक्रिय तैनात करने के निर्देश दिए।

 

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर के वैशाली नगर में जिला प्रमुख रमा चौपड़ा द्वारा आयोजित भव्य “लहरिया महोत्सव” में भाग लिया। उन्होंने इसे राजस्थान की सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक बताते हुए लोकसंस्कृति के संरक्षण हेतु ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया।

 

  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में संकल्प सेवा के जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

  • पूर्व सीएम अशोक गहलोत बीकानेर पहुंचे और ऑपरेशन सिन्दूर, उपराष्ट्रपति धनकड़ के इस्तीफे समेत पीएम और बीजेपी पर कड़ी टिप्पणी की। साथ ही सरकार पर जवाब देने में नाकामी और एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने छात्र संघ चुनाव करवाने का भी वादा किया।

 

  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जमीनी स्तर की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।

 

  • बारां जिले में भारी बारिश के मद्देनजर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने किशनगंज और शाहाबाद ब्लॉक के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव प्रशासनिक सहायता का भरोसा दिलाया।

 

  • रायसिंहनगर में तीन वर्षों से स्थगित छात्र संघ चुनावों की बहाली और फीस वृद्धि पर रोक की मांग को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जहां पुलिस के साथ तनाव भी हुआ। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं मिला तो आंदोलन प्रदेशव्यापी संघर्ष में बदल सकता है।

 

  • लोकसभा सांसद राव राजेंद्र ने जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा ITR परिसर में "मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान" और 76वें वन महोत्सव के तहत पौधारोपण किया और जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं देखभाल करने का आग्रह किया।

 

  • बारां के भंवरगढ़ में लगातार तीन दिन की भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जलभराव के कारण कई बस्तियां डूब गईं और एक किसान के गोदाम में लाखों रुपए का लहसुन, बीज व खाद खराब हो गया। वहीं, मकान की दीवार गिरने से भी हालात गंभीर हो गए हैं।

 

  • मुख्यमंत्री भजनलाल के "हरियालो राजस्थान" और पीएम मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत जोधपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली आयोजित कर पार्क में वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण किए। कार्यक्रम में जिले के कई नेता, पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

 

  • राजस्थान के कई जिलों में सुबह से तेज बारिश जारी रही, जिससे राजधानी जयपुर में जलभराव और अवकाश की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, सीकर और नागौर में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?