
बिहार के युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा: 62 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
-
Manjushree
- October 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 4 अक्टूबर, शनिवार को बिहार के युवाओं से वर्चुअल संबोधन करेंगे। सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं के लिए पुनर्गठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये का मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। बिहार में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का चौथा संस्करण होगा। दीक्षांत समारोह के अवसर पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहारवासियों को कई योजनाओं की सौगात दे चुके हैं, जैसे युवाओं को 1000 रूपए का भत्ता, महिला रोजगार योजना, उद्योगों को मुफ्त जमीन और 40 करोड़ की सब्सिडी आदि।
पीएम मोदी नई योजनाओं में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश से देशभर के 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के विकास के लिए पीएम-सेतु योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना में देश भर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत करने की परिकल्पना की गई है, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
Read Also: Top 10 Politician of India: Lessons to Learn from Famous Political Leaders of India
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..