
पीएम मोदी ने बोधगया में पीएम-सीएम बिल पर कहा- जेल जाने वाले देश को नहीं चला सकते
-
Manjushree
- August 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विधानसभा चुनाव से पहले आज बिहार (Bihar) दौरे पर हैं। पीएम गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे। पीएम मोदी यहां 13,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे हैं, और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का बिहार दौरा NDA के लिए बेहद खास माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया स्थित एएमयू परिसर सभा में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) कार्यकर्ताओं संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के उपरांत मोदी इस वर्ष 22 अगस्त को छठी बार बिहार पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे।
बोधगया में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। गयाजी में कार्यक्रम होने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया जाएंगे। फिर गंगा नदी पर बना औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। बेगूसराय में पीएम करीब 15 मिनट रुकेंगे, फिर वापस गयाजी होकर पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हो जाएंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "आज प्रधानमंत्री यहां से राज्य भर में बिजली, सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा रहे हैं। इन सभी की लागत 13 हजार करोड़ से अधिक है, इन सब से बिहार को बहुत लाभ होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधन में अपनी सरकार के मुफ्त बिजली, पेंशन बढ़ोतरी जैसे फैसलों को गिनाया। बोधगया में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे में इतना काम किया है, जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वालों के मुंह पर तमाचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में जनसंबोधन में कहा- 'गौरवशाली भूमि पर लोगों को नमन', बिहार की धरती पर लिया गया कभी खाली नहीं जाता है। यह चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। बिहार की इसी धरती से मैंने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है। पीएम ने कहा ,आपको याद होगा, उधर से पाकिस्तान हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, मिसाइलें दाग रहा था और इधर भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में तिनके की तरह बिखेर रहा था. पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई. साथियों ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है।"
पीएम मोदी ने बिहार दौरे में कहा, "पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा,'हमने सिर्फ घर की चार दीवारें नहीं दी बल्कि घरों के साथ गरीब को उसका स्वाभिमान दिया है। इन घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधाएं भी दी हैं। यानि गरीब परिवारों की भी सुरक्षा, सुविधा और सम्मान से जीने की गारंटी मिली है। आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16 हजार से ज्यादा परिवारों को पक्का घर दिया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि, "लालटेन राज में बिहार की बहुत दुर्दशा थी। लालटेन राज में बिहार लाल आतंक से जकड़ा हुआ था। माओवादियों की वजह से शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था। गयाजी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे। कई गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे। लालटेन वालों ने पूरे बिहार को अंधेरे में धकेल दिया था। शिक्षा और रोजगार न होने की वजह से लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया।"
पीएम ने बोधगया में कहा कि, "स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हुई है, जिसके तहत हमारे युवा निजी क्षेत्र में नौकरी करेंगे। केंद्र सरकार निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करने पर युवाओं को 15 हजार रुपये देगी। जो प्राइवेट कंपनियां युवाओं को रोजगार देगी, उन्हें भी अलग से पैसा दिया जाएगा। इस योजना बढ़ा लाभ बिहार के युवा पर होगा। इसका लाभ बिहार के लोगों को भी होगा।"
पीएम मोदी बोधगया में कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोला और कहा - "कांग्रेस और आरजेडी सरकार ने बिहार के जनता के पैसे का मोल नहीं समझा, सिर्फ तिजोरी भरी है, इनके राज में कोई बिहार में परियोजना पूरी नहीं होती थी। कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। आरजेडी का भष्ट्राचार बच्चा -बच्चा जनता है। इस गलत सोच को भी NDA सरकार ने बदल दिया है।"
पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि, "देश में घुसपैठिया एक बड़ी समस्या है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए बिहार के लोगों का हक छीनकर घुसपैठिये को देना चाहते है। कांग्रेस से बिहार के लोंगो को सतर्क रहना है और बुरी नजर से बचाकर रखना, बिहार के युवाओं को नई उड़ान मिले, इसलिए NDA सरकार घुसपैठियों को बिहार के युवाओं का रोजगार नहीं छीनने देंगे। नीतीश सरकार के साथ मिलकर कंधे- कंधे मिलाकर काम कर रही हैं। मै एक बार फिर इन परियोजनाओं के लिए बिहार को धन्यवाद देता हूँ।"
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2267)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (384)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (529)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (290)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (237)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (403)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (12)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..