ICC Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान की एक ओर फजीयत, PoK से नहीं निकलेगी यात्रा
- Ashish
- November 17, 2024
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के टूर कार्यक्रम में बदलाव किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्रॉफी टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में निकालने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद में ICC ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया है ICC के अनुसार POK पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है इसलिए पीओके शामिल नहीं किया जा सकता है अब ट्रॉफी टूर अब कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और खईबर पखतुनवा क्षेत्र से गुजरेगी।
ट्रॉफी टूर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से शुरू होगी और 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबोटाबाद, 19 नवंबर को मुरी, 20 नवंबर को नाथिया गली और 22 से 25 नवंबर को कराची में संपन्न होगी। इससे पहले, 14 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एलान किया था कि वह ट्रॉफी टूर निकालेगा जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे शहर भी शामिल थे।
भारत ने जताई थी आपत्ति
पीसीबी के ट्रॉफी टूर पीओके में निकालने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी के समक्ष विरोध दर्ज कराया था। एक दिसंबर को आईसीसी के अध्यक्ष पद संभालने जा रहे जय शाह ने आईसीसी से कहा था कि यह अस्वीकार्य है कि पीसीबी पीओके में ट्रॉफी दौरे की योजना बना रहा है।
अन्य देशों में भी घूमेगी ट्रॉफी
पाकिस्तान में यात्रा शुरू होने के बाद ट्रॉफी टूर 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान, 10 से 13 दिसंबर तक बांग्लादेश, 15 से 22 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका, 25 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया, छह से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड, 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड और 15 से 26 जनवरी तक भारत में रहेगी। पाकिस्तान के अलावा जिन अन्य देशों में जो यात्रा निकलेगी उसके शहर की घोषणा बाद में की जाएगी।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता है। उसने 2017 में लंदन के द ओवल में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत को हराकर खिताब जीता था। अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। आईसीसी पीसीबी के साथ मिलकर इस मुद्दे का समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहा है जिसमें हाइब्रिड मॉडल का आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी कराना भी शामिल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..