Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rafael Nadal Retirement: नडाल ने लिया टेनिस से सन्यास, नीदरलैंड के खिलाफ खेला डेविस कप सिंगल्स

Rafael Nadal Retirement: नडाल ने लिया टेनिस से सन्यास, नीदरलैंड के खिलाफ खेला डेविस कप सिंगल्स

Rafael Nadal Retirement: स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल डेविस कप के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। यह खबर उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी है। टेनिस के महान खिलाड़ी, रोजर फेडरर, जिन्होंने नडाल के साथ 15 साल तक मैच खेले, ने कहा कि नडाल ने उन्हें टेनिस का और अधिक मजा लेने में मदद की। फेडरर ने नडाल को उनके आखिरी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं। राफेल नडाल ने टेनिस में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, खासकर क्ले कोर्ट पर उनका प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। उनका और फेडरर का मुकाबला हमेशा दर्शकों के लिए खास रहा है। अब जब नडाल टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं, तो उनके फैंस और साथी खिलाड़ियों के दिलों में उनका खास स्थान हमेशा रहेगा। आइए जानते हैं फेडरर ने अपने पंसदीदा साथी खिलाड़ी नडाल को लिखे पत्र में अपनी भावनाएं किस तरह जाहिर की हैं…

 

कोई और ऐसी चुनौती नहीं दे सका
रोजर फेडरर ने राफेल नडाल के बारे में बहुत ही भावुक शब्द कहे। उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे बहुत हराया है, जितना मैं आपको हरा पाया, उससे कहीं ज्यादा। आपने मुझे जो चुनौती दी, वैसी चुनौती मुझे किसी और से कभी नहीं मिली। जब मैं क्ले कोर्ट पर खेलता था, तो ऐसा लगता था जैसे मैं आपके आंगन में कदम रख रहा हूं। क्ले कोर्ट पर आपके सामने खेलते हुए, जितनी मेहनत मैंने सोची थी, उससे कहीं ज्यादा मेहनत करने पर आपने मुझे मजबूर किया।'

 

खेल के साथ रैकेट भी बदला, लेकिन टक्कर नहीं दे पाया
फेडरर ने लिखा, नडाल आपको हराने के लिए मैंने कई तरकीबें लगाईं, खासकर क्ले कोर्ट पर। खेल के साथ-साथ अपना रैकेट तक बदला, लेकिन आपको टक्कर नहीं दे पाया। क्ले कोर्ट के आप हमेशा बेताज बादशाह रहेंगे।

 

मुझे गलत साबित किया
फेडरर ने लिखा, 2004 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद मैं पहली बार नंबर-1 खिलाड़ी बना था। मुझे लगा कि मैं दुनिया में सबसे ऊपर हूं और ऐसा था भी। लेनिक दो महीने बाद मियामी में आप हाफ स्लीव्स की लाल टीशर्ट में खेलने उतरे और मुझे आसानी से हरा दिया। तब आपने मुझे गलत साबित कर दिया।

 

आपने टेनिस जगत को गौरवान्वित किया
फेडरर ने लिखा, यह एक ऐसा खेल था जिसे हमने साथ मिलकर पूरा किया। 20 साल बाद मुझे कहना होगा कि आपने कितना शानदार प्रदर्शन किया। 14 फ्रेंच ओपन जीतना ऐतिहासिक है। आपने टेनिस जगत को गौरवान्वित किया है। हमारे इस सफर की कई सुनहरी यादें हैं जो हमें जोड़े रखेंगी।

 

मेरे अंतिम मैच में भी आप साथ थे
फेडरर ने लिखा, लंदन, 2022 लेवर कप, यह मेरे करियर का अंतिम मैच था। नडाल आप तब भी मेरे साथ थे। तब आप मेरे प्रतिद्वंद्वी नहीं, बल्कि जोड़ीदार के रूप में साथ खेले। उस रात आपने मेरे साथ कोर्ट साझा किया, मेरे साथ आंसू भी बहाए। यह मेरे करियर के सबसे खास पलों में से एक था। एक ऐतिहासिक करियर के समापन के लिए आपके परिवार और टीम को बधाई।

 

नडाल ने वीडियो मैसेज के जरिए किया था ऐलान
नडाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी। सलउन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपने हालिया संघर्षों और खेल के कारण अपने शरीर पर पड़ने वाले शारीरिक प्रभाव के बारे में बताया था। बता दें कि नडाल ने पिछले ही महीने अक्टूबर में संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि डेविस कप में उनका आखिरी मुकाबला रहेगा। इसी के मुताबिक, वो मंगलवार को मैदान में उतरे। सिंगल्स में नडाल की टक्कर 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक वान डी जैडस्चुल्प (Botic van de Zandschulp) से हुई।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?