Champions Trophy: PoK में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर, आईसीसी ने इस यात्रा पर लगाई रोक
- Ashish
- November 16, 2024
Champions Trophy: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पड़ोसी मुल्क भेजने से इनकार कर दिया है। इससे भड़के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक कायराना चाल चली थी और ट्रॉफी की यात्रा के लिए PoK (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के तीन इलाकों को चुना था। अब आईसीसी ने ट्रॉफी की यात्रा पीओके में कराने पर रोक लगा दी है। यह यात्रा 16 नवंबर से शुरू होनी थी, आईसीसी ने PoK में ट्रॉफी की यात्रा पर रोक लगा दी है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने कहा है कि पीओके पाकिस्तान का अभिन्न अंग नहीं है। पीओके में ट्रॉफी की यात्रा निकालने की जानकारी सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इसको लेकर आईसीसी के सामने आपत्ति जताई थी। इसके बाद ही आईसीसी ने एक्शन लिया है।
पीसीबी ने क्या लिखा था?
पीसीबी ने अपने एक बयान में बताया था कि ट्रॉफी की यात्रा स्कार्दू, मर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद होकर निकाली जाएगी। मर्री के अलावा जो अन्य तीन स्थान हैं, वह पीओके क्षेत्रों का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने जानबूझकर अपनी ट्वीट में इन जगहों जिक्र किया है। पीसीबी ने लिखा, 'तैयार हो जाओ पाकिस्तान। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा और स्कर्दू, मर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद का भी दौरा भी करेगा।'
जय शाह ने जताया विरोध
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पीसीबी के इस कदम पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले को आईसीसी के समक्ष रखा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, यह मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई सचिव ने आईसीसी को कॉल किया और पीसीबी के इस कदम पर घोर आपत्ति जताई।
पाकिस्तान जानबूझकर भड़का रहा
चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए जिन जगहों को चुना गया, उनमें ये जगह शामिल नहीं हैं। मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने हैं, लेकिन पाकिस्तान की ट्वीट में उन जगहों को तवज्जो नहीं दिया गया। इससे साफ है कि वह भारत को भड़काने की कोशिश की जा रही है। स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद, तीनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित हैं। पीसीबी द्वारा ऐसा किए जाने को भारत के सीमा पार यात्रा नहीं करने के फैसले के प्रति उकसावे के रूप में देखा जा रहा है। स्कार्दू बाल्टिस्तान और हुंजा गिलगित में स्थित है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..