
अमेरिका दौरे पर नेतन्याहू, व्हाइट हाउस से कतर PM को किया फोन – दोहा हमले पर मांगी माफी
-
Anjali
- September 30, 2025
अमेरिका दौरे पर नेतन्याहू इस साल जनवरी के बाद चौथी बार पहुंचे हैं। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी मुलाकात के दौरान व्हाइट हाउस से कतर PM को फोन किया गया, जिसमें इजरायली पीएम ने दोहा हमले पर मांगी माफी। यह कॉल बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका गाजा में शांति समझौते के लिए इजरायल पर दबाव बना रहा है।
दोहा हमला और कतर की नाराज़गी
रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 सितंबर को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था। इस दोहा हमला 2025 में हमास नेताओं के साथ एक कतरी सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई थी। घटना के बाद कतर ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया और कड़ी प्रतिक्रिया दी। इस बीच, अमेरिका-कतर कूटनीति पर भी असर पड़ा और वॉशिंगटन ने नेतन्याहू से स्पष्टीकरण मांगा।
नेतन्याहू ने जताया खेद
नेतन्याहू अमेरिका दौरा 2025 के दौरान फोन पर कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से बात करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनका निशाना हमास था, न कि कतर के नागरिक। उन्होंने दोहा हमले पर मांगी माफी और कतरी गार्ड की मौत पर गहरा खेद व्यक्त किया। यह बातचीत व्हाइट हाउस से कतर PM को फोन कर ट्रंप की मौजूदगी में हुई।
ट्रंप की नाराज़गी और चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका दौरे पर नेतन्याहू के इस कदम से पहले राष्ट्रपति ट्रंप बेहद नाराज थे। उन्होंने कहा कि दोहा हमला 2025 एक ‘गलत फैसला’ था और इससे पूरे क्षेत्र की शांति वार्ता खतरे में पड़ गई। ट्रंप ने इजरायली पीएम को फटकार लगाते हुए कहा था कि इस तरह की कार्रवाई से अमेरिका-कतर कूटनीति पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
गाजा युद्धविराम पर चर्चा
नेतन्याहू अमेरिका दौरा 2025 के मुख्य एजेंडे में गाजा युद्धविराम पर चर्चा भी शामिल है। ट्रंप और नेतन्याहू के बीच हुई बैठक में 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर बात हुई, जिसमें सीजफायर, बंधकों की रिहाई और गाजा से क्रमिक सेना वापसी का जिक्र है। लेकिन दोहा हमला 2025 के बाद कतर हमास के साथ मध्यस्थता करने से हिचकिचा रहा है, जिससे अमेरिका-कतर कूटनीति और जटिल हो गई है।
कतर को नेतन्याहू की चेतावनी
मुलाकात से पहले नेतन्याहू ने कतर को चेतावनी भी दी थी कि वह हमास नेताओं को पनाह देना बंद करे। उन्होंने कहा था कि अगर कतर कार्रवाई नहीं करेगा तो इजरायल मजबूरन कदम उठाएगा। इस बयान से भी अमेरिका-कतर कूटनीति में तनाव बढ़ा। हालांकि बाद में व्हाइट हाउस से कतर PM को फोन कर नेतन्याहू ने हालात को सामान्य करने की कोशिश की और दोहा हमले पर मांगी माफी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..