Dark Mode
  • day 00 month 0000
NEET SS Exam 2025 स्थगित: नवंबर में नहीं होगी परीक्षा, जानें नई तारीख

NEET SS Exam 2025 स्थगित: नवंबर में नहीं होगी परीक्षा, जानें नई तारीख

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET SS Exam 2025 को स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षा 7 और 8 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाने वाली थी, जानकारी के मुताबिक, लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। इस फैसले को NMC और MoHFW की मंजूरी मिली है। ऐसे में सभी उम्मीदवार जो NEET SS 2025 में शामिल होने वाले थे, उन्हें नई तारीख के अनुसार अपनी तैयारी में बदलाव करना होगा।

 

NEET SS Exam 2025 नई तारीख और शिफ्ट्स

 

NBEMS ने बताया कि NEET SS Exam 2025 स्थगित होने के बाद परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक

सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर हॉल टिकट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार NEET SS Exam 2025 जानकारी के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जा सकते हैं।

 

NEET SS परीक्षा 2025 पैटर्न और विवरण

 

NEET SS Exam 2025 कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के साथ आयोजित होगी। परीक्षा कुल तीन सेक्शन में बंटी होगी, जिसमें प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी और कुल अंक 600 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। उम्मीदवारों को सफल होने के बाद DM और MCh सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में दाखिला मिलने का मौका मिलेगा। परीक्षा 13 विभिन्न विषयों में आयोजित होगी: फार्माकोलॉजी, प्रसूति और स्त्री रोग, ईएनटी, पैथोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी, रेडियो डॉयग्नोसिस, माइक्रोबायोलॉजी, मनोचिकित्सा, सर्जरी, बाल चिकित्सा, श्वसन चिकित्सा और ऑर्थोपेडिक्स।

 

NEET SS 2025 स्थगन का कारण

 

NBEMS ने NEET SS Exam 2025 स्थगन का कारण एप्लीकेशन प्रोसेस में देरी और उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बताया है। परीक्षा का नया शेड्यूल उम्मीदवारों की तैयारी और सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि NEET SS नई तारीख 27 और 28 दिसंबर, 2025 को होगी।

 

NEET SS Exam 2025 Postponed: उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

 

  • परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
  • नई तारीख के अनुसार हॉल टिकट और परीक्षा केंद्र की जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
  • उम्मीदवार अपनी तैयारी के लिए नई योजना बना सकते हैं।

 

NEET SS Exam 2025 जानकारी के मुताबिक, परीक्षा स्थगन के बावजूद, NBEMS ने स्पष्ट किया है कि सभी नियम और पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा। उम्मीदवारों को NEET SS परीक्षा स्थगन के बाद अपनी तैयारी और रणनीति को अपडेट करना होगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?