Dark Mode
  • day 00 month 0000
DUSU Election 2025: डूसू चुनाव में आज दो पालियों में मतदान, कल होगा परिणामों का ऐलान

DUSU Election 2025: डूसू चुनाव में आज दो पालियों में मतदान, कल होगा परिणामों का ऐलान

DUSU Election 2025 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में आज वोटिंग हो रही है। सुबह से ही कॉलेज परिसरों में छात्र वोट डालने पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, DUSU Voting Today दो पालियों में होगी। दिन की कक्षाओं के लिए सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम की कक्षाओं के लिए दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोटिंग होगी। इस बार लगभग 2.8 लाख छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और परिणाम DUSU Election Results 2025 के तहत कल घोषित होंगे।

 

इस बार का डूसू चुनाव मतदान खास माना जा रहा है क्योंकि 52 कॉलेजों के लगभग 2.8 लाख छात्र इसमें भाग ले रहे हैं। मतदान के लिए 195 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और करीब 700 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि इस बार DUSU Election Voting पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए कैंपस में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि Delhi University DUSU Election शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

 

DUSU Election 2025 में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प है। आरएसएस से जुड़े एबीवीपी, कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई और वाम समर्थित एसएफआई-आइसा गठबंधन आमने-सामने हैं। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी, वाम गठबंधन की अंजलि और एबीवीपी की ओर से आर्य मान मैदान में हैं। इस वजह से DUSU Voting Today छात्रों के बीच बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक चुनाव को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लगभग 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं, जिनमें से 160 बॉडी वॉर्न कैमरों से निगरानी करेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से भी कैंपस पर नज़र रखी जा रही है। इसके साथ ही छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। डूसू चुनाव मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना वैध पहचान पत्र के मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

 

DUSU Election Results 2025 शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस बार स्पष्ट आदेश दिया है कि विजयी उम्मीदवार विजय रैली नहीं निकाल सकेंगे। अदालत ने विश्वविद्यालय प्रशासन और दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि चुनाव के दौरान और उसके बाद किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। इससे साफ है कि इस बार का DUSU Election Voting न सिर्फ कड़ा मुकाबला बल्कि सख्त नियमों के बीच होगा।

 

पिछली बार के नतीजों पर नजर डालें तो 2024 में एनएसयूआई और एबीवीपी ने दो-दो पदों पर जीत हासिल की थी। इस बार कौन बाजी मारेगा, यह तय होगा कल जब Delhi University DUSU Election के नतीजे सामने आएंगे। कुल मिलाकर, DUSU Election 2025 दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है क्योंकि इसमें छात्रसंघ का नेतृत्व तय होगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?