
Microsoft का बड़ा कदम: इजराइल को दी जाने वाली सर्विसेज बंद
-
Anjali
- September 27, 2025
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने इजराइल के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसे दी जाने वाली सर्विसेज बंद कर दी हैं और कई सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिए हैं। कंपनी के प्रेसिडेंट और वाइस चेयरमैन ब्रैड स्मिथ ने अपने ब्लॉगपोस्ट में इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि यह निर्णय Microsoft के खिलाफ लगे जासूसी आरोप और फिलिस्तिनीयों की निगरानी के मामलों को लेकर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक Microsoft का बड़ा एक्शन इजराइल को दी जाने वाली क्लाउड और AI सेवाओं के खिलाफ आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में फिलिस्तिनीयों की बड़े पैमाने पर निगरानी के लिए Microsoft के Azure प्लेटफॉर्म और AI सर्विसेज का इस्तेमाल कर रही थी। इस मामले को लेकर ब्रिटिश अखबार द गार्जियन और इजराइल की +972 मैगजीन ने संयुक्त जांच रिपोर्ट पेश की थी।
जानकारी के मुताबक जाँच के बाद Microsoft ने पाया कि कुछ रिपोर्ट्स के तथ्य सही हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह दुनिया में किसी भी देश को किसी भी नागरिक की जासूसी के लिए सर्विस नहीं देती। इसी नीति के तहत Microsoft ने इजराइल की सेना और इजराइली रक्षा मंत्रालय की एक विशेष इकाई को दी जाने वाली क्लाउड स्टोरेज, AI सेवाओं और सब्सक्रिप्शन तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए हैं।
Microsoft के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इजराइल के कारण कंपनी की छवि प्रभावित हो रही थी। उन्होंने कहा कि कंपनी की तकनीक का इस्तेमाल आम नागरिकों की बड़े पैमाने पर जासूसी के लिए नहीं किया जा सकता और यदि कोई ऐसा करता है तो कंपनी तुरंत कार्रवाई करती है।
इस फैसले के बाद इजराइल को IT सेक्टर में बड़ा झटका लगा है। जबकि सुरक्षा अधिकारियों ने इस कदम के इजराइली सेना की परिचालन क्षमता पर कोई बड़ा असर नहीं डालने का दावा किया है, Microsoft का बड़ा एक्शन टेक्नोलॉजी और मानवाधिकार दोनों के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के मुताबिक Microsoft ने कहा कि इजराइल के साथ उसके व्यावसायिक संबंध प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन फिलिस्तिनीयों की निगरानी के मामलों में कंपनी ने साफ किया कि यह कार्रवाई केवल उनके खिलाफ है जो सेवाओं का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रैड स्मिथ ने इस फैसले को इजराइल की सेना और IMOD के साथ रिव्यू किया और यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में कंपनी की सेवाओं का गलत इस्तेमाल न हो।
इस कदम को Microsoft ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया और मानवाधिकार संगठनों के दबाव के बीच उठाया है। कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि भविष्य में ऐसे किसी भी मामले में वह समान कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, Microsoft का बड़ा एक्शन फिलिस्तिनीय अधिकार समर्थकों के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी और नैतिक जिम्मेदारी के बीच का स्पष्ट संदेश है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..