Dark Mode
  • day 00 month 0000
New Swift Dzire 2024: मारुति की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

New Swift Dzire 2024: मारुति की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

New Swift Dzire 2024

मारुति डिजायर क्रैश टेस्ट:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भले ही देश में सबसे ज्यादा कार बेचती हो। लेकिन आज भी मारुति की कारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं। इसकी वजह यह है कि मारुति की कारें ग्लोबल क्रैश टेस्ट (Global Crash Test) में फेल हो चुकी हैं। लेकिन मारुति की आने वाली नई मारुति डिजायर चौथी पीढ़ी के मॉडल ने लॉन्च से पहले ही दुनिया के सामने अपनी मजबूती और सुरक्षा का सबूत पेश कर दिया है। इस कार का क्रैश टेस्ट ग्लोबल एनसीएपी ने किया है जिसमें इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है।

 

मारुति की पहली 5 स्टार रेटिंग (5 Star Rating) वाली कार:

देश के करीब आधे बाजार पर कब्जा कर चुकी मारुति सुजुकी की यह पहली कार है जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी। इस नई कार ने बाजार में आने से पहले ही मारुति का स्तर ऊंचा कर दिया है।

मारुति सुजुकी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर नई मारुति डिजायर को बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रही है। इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे कंपनी की वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के जरिए सिर्फ 11,000 रुपये जमा करके बुक किया जा सकता है। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कारों से है।

 

कितनी सुरक्षित है ये कार:

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के दौरान इस कार ने वयस्क सुरक्षा में कुल 34 अंकों में से 31.24 अंक हासिल किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रंट क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और को-पैसेंजर के सिर को अच्छी सुरक्षा मिलती है। हालांकि, टेस्ट के बाद रिपोर्ट में ड्राइवर की छाती के लिए मामूली सुरक्षा दिखाई गई है। इसके अलावा, आगे बैठे यात्री के घुटनों और पैरों को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है। साइड इम्पैक्ट और साइड पोल टेस्ट में डमी के सिर, छाती, पेट और पेल्विस एरिया की सुरक्षा अच्छी रही। हालांकि, छाती वाले एरिया की सुरक्षा मामूली रही है।

 

बच्चों की सुरक्षा:

नई डिजायर ने बच्चों की सुरक्षा में कुल 49 अंकों में से 39.20 अंक हासिल किए हैं। इस मामले में कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इस क्रैश टेस्ट में ISOFIX एंकरेज वाली कार में 3 साल के बच्चे की डमी को बैठाया गया। जिसमें डमी के सिर और छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है, जबकि गर्दन पर थोड़ा असर पड़ता है। वहीं, 18 महीने के बच्चे की डमी को भी पूरी सुरक्षा मिली है।

 

कार इन सेफ्टी फीचर्स से है लैस:

मारुति डिजायर के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है, उसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?