Dark Mode
  • day 00 month 0000
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी दफ्तरों में अब नंदिनी डेयरी, प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी दफ्तरों में अब नंदिनी डेयरी, प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध

कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्लास्टिक प्रदूषण (plastic pollution) को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत कर्नाटक में प्लास्टिक की बोतलें बैन कर दी गई हैं, खासकर सरकारी कार्यालयों और कार्यक्रमों में।

प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ सरकार का सख्त रुख


वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने स्पष्ट किया कि- कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) पहले भी प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल को रोकने के निर्देश दे चुकी थी, लेकिन अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। इसी के साथ प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बन चुका है और कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला इस दिशा में एक प्रेरणादायक पहल मानी जा रही है। प्लास्टिक की बोतलें न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि जल स्रोतों और भूमि को भी प्रदूषित करती हैं। कहा जा रहा है कि कर्नाटक में प्लास्टिक की बोतलें बैन (Plastic bottles banned in Karnataka) कर देने से राज्य में स्वच्छता और हरित विकास को बढ़ावा मिलेगा ।


सरकारी कार्यालयों में बदलाव की शुरुआत


बता दें कि कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम या कार्यालय में प्लास्टिक पानी की बोतलों का उपयोग नहीं करेंगे । वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को साझा किया और जनता से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि- कर्नाटक (Karnataka) में प्लास्टिक की बोतलें बैन करना केवल एक नियम नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।

 

नंदिनी डेयरी प्रॉडक्ट को मिलेगा बढ़ावा


वहीं कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के इस फैसले के तहत एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है- सरकारी कार्यक्रमों और कार्यालयों में अब नंदिनी डेयरी प्रॉडक्ट (Nandini dairy products) का उपयोग अनिवार्य होगा । मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने कहा कि- नंदिनी डेयरी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जो राज्य की पहचान और गौरव का प्रतीक है। चाय, कॉफी, दूध जैसे नंदिनी डेयरी प्रॉडक्ट (Nandini dairy products) अब सभी सरकारी आयोजनों में परोसे जाएंगे ।


स्थानीय उत्पादों को मिलेगा सम्मान

बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) का यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि यह राज्य के स्थानीय उत्पादों को भी सम्मान और पहचान दिलाने वाला है। नंदिनी डेयरी प्रॉडक्ट (Nandini dairy products) का उपयोग बढ़ाने से किसानों और दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने इस पहल को राज्य की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?