Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jaipur Foundation Day: आज जयपुर मनाएगा 297वां स्थापना दिवस, गणेश पूजन से होगी शुरुआत

Jaipur Foundation Day: आज जयपुर मनाएगा 297वां स्थापना दिवस, गणेश पूजन से होगी शुरुआत

Jaipur Foundation Day : गुलाबी शहर जयपुर की स्थापना को 297 वर्ष पूरे होने वाले है। इसको लेकर आगामी दो महीने तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इस बार के आयोजन भगवान श्री राम को समर्पित होंगे। ऐसे में एक महीने के आयोजनों में राम ही सुर और प्रेम रामायण जैसे आयोजन भी होंगे। वहीं, इस बार देश के विभिन्न शहरों और विदेशी शहरों के मेयर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिनका निमंत्रण पत्र कागज की कतरनों (स्क्रैप) को इकट्ठा कर रिसाइकल के माध्यम से बनाया जा रहा है। इसके साथ ही RRR सेंटर पर आए हुए सामान को कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। इस दौरान स्थापना के 297 वर्ष पूरे होने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से 18 नवंबर से 18 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

गणेश पूजन से होगी शुरुआत
जयपुर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 18 नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 18 नवम्बर से गणेश पूजन, गज पूजन एवं महाआरती से की जाएगी. सर्वप्रथम मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन होगा। गंगापोल दरवाजे पर प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा अर्चना के बाद गोविंददेवजी मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद 18 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

सवाई जयसिंह के स्टैच्यू पर होगा दीपदान
इसके बाद जयपुर की जिस स्थान पर नींव रखी गई थी, उस गंगापोल गेट पर भगवान गणेश की पूजा की जाएगी और फिर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर पहुंच कर भगवान पूजन किया जाएगा। शाम को जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय के स्मारक स्टैच्यू सर्किल पर दीपदान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जाएगा। इस दौरान नगाड़े-शहनाई समा बांधेंगे। तीनों प्रमुख दरवाजों, गणेश मन्दिर और स्टैच्यू सर्किल को सजाया जाएगा।

 

कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
इस दौरान प्रमुख चौराहों पर रंगोलियां और मांडणें बनाए जाएंगे। मेयर ने बताया कि इस बार का जयपुर स्थापना दिवस भगवान श्री राम को समर्पित होगा।14 दिसंबर को राम ही सुर कार्यक्रम आयोजित करते हुए युवाओं के बीच जाएंगे, जिसमें राम भजन के साथ-साथ राजस्थानी भाषा में भजन होंगे, जिसमें यहां की संस्कृति को जीवंत करने का काम किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जयपुरवासियों के साथ जयपुर के युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने वाले जयपुरवासी भी सम्मानित किये जाएंगे।

 

स्वच्छता सप्ताह का होगा आयोजन
वहीं, 21 नवंबर को स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जोन में वार्ड स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले वार्ड को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जोन में मांडणा प्रतियोगिता जिसमें राइजिंग राजस्थान और स्थानीय कला के मांडणा बनाएंगे। इसी कार्यक्रम के तहत RRR सेन्टर से मिली अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन किया जाएगा।

 

देश-विदेश के मेयर जयपुर में जुटेंगे
वहीं, जयपुर की विरासत को दिखाने के लिए देश भर के मेयर को बुलाकर यहां मेयर समागम भी किया जाएगा।16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय अयोजन जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें देश के अलावा कुछ अन्य देश के शहरों के मेयर भी आमंत्रित किए गए हैं। बीते दिनों वर्ल्ड सिटीज समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के दौरान जिन मेयर ने जयपुर देखने की इच्छा प्रकट की थी, उन सभी को इस आयोजन में बुलाया जा रहा है। वो यहां जयपुर की सुंदरता, विरासत और एकता देखेंगे। इन सभी मेयर को रिटर्न गिफ्ट के रूप में जयपुर की कला को प्रदर्शित करने वाली ब्लू पॉटरी, जयपुरी रजाई, लाख की चूड़ी जैसे गिफ्ट दिए जाएंगे, ताकि जयपुर की संस्कृति का बखान चहुंओर हो सके।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?