Dark Mode
  • Wednesday 13 August 2025 16:49:43
ईरान-इज़रायल जंग पर हलचल तेज़! अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया एक्शन में

ईरान-इज़रायल जंग पर हलचल तेज़! अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया एक्शन में

ईरान और इज़रायल के बीच छिड़ी जंग अब पूरी दुनिया को चिंता में डाल रही है। इसी को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गुरुवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की। इसके साथ ही रूबियो ने ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और इटली के विदेश मंत्रियों से अलग-अलग फोन पर बात की। बातचीत में सबसे अहम बात यही रही—"ईरान को किसी भी हाल में परमाणु हथियार नहीं बनाने देना है! "ब्रिटिश विदेश मंत्री लैमी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि हालात बेहद ख़तरनाक हैं, लेकिन अगले दो हफ्तों में एक राजनयिक समाधान का मौका बन सकता है। यानि दुनिया को उम्मीद अभी बाकी है!


गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस ने बड़ा बयान दिया—राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आने वाले दो हफ्तों में फैसला करेंगे कि अमेरिका इस युद्ध में शामिल होगा या नहीं। ट्रंप कभी शांति की बात करते हैं, तो कभी इज़रायल का साथ देने की भी बात करते हैं। इसी वजह से पूरी दुनिया उनके अगले कदम पर नज़रें गड़ाए बैठी है। 13 जून को इज़रायल ने ईरान पर पहला हमला कर इस जंग की शुरुआत की। इज़रायल का दावा है कि उसने ये हमला ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए किया। लेकिन ईरान कह रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है। दूसरी ओर, ईरान का कहना है कि इज़रायल खुद एक परमाणु ताकत है, लेकिन वो कभी भी किसी अंतरराष्ट्रीय परमाणु संधि का हिस्सा नहीं रहा। जबकि ईरान NPT (परमाणु अप्रसार संधि) का हिस्सा है।

 

इज़रायली हमलों में अब तक ईरान में 639 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान के जवाबी हमलों में इज़रायल में 24 नागरिकों की जान गई है। इस तनाव को कम करने के लिए शुक्रवार को जिनेवा में एक बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री ईरानी विदेश मंत्री से मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह बैठक जंग रोकने की दिशा में पहला बड़ा कदम साबित हो सकती है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?