Dark Mode
  • day 00 month 0000
कहीं भारी बारिश, कहीं ओलावृष्टि,  ठंड आने से पहले अक्टूबर में आसमान से बरस रही आफत

कहीं भारी बारिश, कहीं ओलावृष्टि, ठंड आने से पहले अक्टूबर में आसमान से बरस रही आफत

सितंबर माह में जोरदार मानसून के बाद अक्टूबर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में भारी बारिश के थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश के वजह फसलों को नुकसान पंहुचा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहीं आरेंज तो कहीं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग की तरफ से 7 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया गया था। 8 अक्टूबर को हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ छींटे और तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने का भी अनुमान है। आईएमडी ने राजधानी और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी है।

 

बिहार में बीते दो-तीन दिनों तक हुई वर्षा से कई नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर तो झमाझम बरस भी सकते हैं। मॉनसून ने बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य में ठंड की आहट हुई। 6 अक्टूबर को राजस्थान में भारी बारिश के बाद 7 अक्टूबर को सुबह खिली धूप निकली है।

 

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यूपी में कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। सोमवार को पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में सोमवार को वर्षा, वज्रपात के साथ ही ओलावृष्टि हुई। वहीं राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार देर रात शुरू हुई वर्षा सोमवार को भी जारी रही।

 

पहाड़ों पर भारी वर्षा व बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर में दिसंबर जैसी सर्दी पड़ने लगी है। हिमाचल में अधिकतम तापमान में 19 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग समेत विभिन्न उच्चपर्वतीय पहाड़ों पर बर्फबारी और जम्मू व श्रीनगर सहित निचले क्षेत्रों में वर्षा का दौरे दूसरे दिन भी जारी रहा।

 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री पर बर्फबारी हुई। इस बार अक्टूबर में ही सीजन की पहली बर्फवारी हुई।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 
Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?