
दुख की घड़ी में सरकार साथ – पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक राहत का एलान
-
Priyanka
- April 23, 2025
जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा ऐलान: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को मिलेगा मुआवज़ा, घायलों को मिलेगा सर्वोत्तम इलाज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि हमले में मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख और मामूली रूप से घायलों को ₹1 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
बयान में कहा गया है, “कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है। निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह क्रूर और बर्बर हमला हमारे समाज की आत्मा को झकझोरने वाला है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पीड़ितों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जा चुके हैं। इसके साथ ही, जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “हम आपके दुख में शामिल हैं और इस कठिन समय में पूरी मजबूती से आपके साथ खड़े हैं। आतंकवाद हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकता और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता।” यह न केवल आर्थिक मदद है, बल्कि सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता और समर्थन का संदेश भी है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (931)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..