बढ़ता जा रहा नयनतारा-धनुष के बीच विवाद, सुपरस्टार ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
- Anjali
- November 18, 2024
Dhanush-Nayanthara Controversy: लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेरीटेल’ को लेकर नयनतारा और धनुष के बीच विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में नयनतारा ने इस मुद्दे पर धनुष के नाम एक ओपन लेटर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने धनुष पर उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर करने के लिए आलोचना की है। उनके इस पोस्ट पर कई साउथ सेलेब्स का रिएक्शन भी आया था। वहीं, अब एक्ट्रेस के इस ओपन लेटर पर धनुष का रिएक्शन आया है। धनुष के वकील ने बयान में नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
नयनतारा के ओपन लेटर पर आया घनुष का रिएक्शन
धनुष के वकील का बयान एक्टर के फैन पेज से भी शेयर किए गए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस बयान में वकील ने कहा, 'मेरे क्लाइंट (धनुष) एक फिल्ममेकर हैं और उन्हें पूरी जानकारी है कि उन्होंने फिल्म बनाने में हर एक पैसा कहां खर्च किया। नयनतारा ने कहा था कि धनुष ने किसी को बिहाइंड द सीन फुटेज शूट करने के लिए पैसे नहीं दिए, लेकिन ये बयान झूठा है। नयनतारा को इसके लिए सबूत दिखाने होंगे'। धनुष के वकील ने आगे कहा कि उन्हें विरोधी पक्ष का बयान समझ में नहीं आया, क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि BTS फुटेज उस शख्स का था, जिसने इसे रिकॉर्ड किया।
धनुष के वकील ने दी नयनतारा को सलाह
वकील ने ये भी कहा कि वो फुटेज फिल्म बनाने वाले धनुष की थी। इसके साथ ही उन्होंने नयनतारा को सलाह दी कि वे फिल्म 'नानुम राउडी धान' से जुड़ी धनुष के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री हटा दें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो धनुष को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस मामले में 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया गया है, जिसमें नेटफ्लिक्स इंडिया और विपक्षी पक्ष भी शामिल हैं। धनुष के वकील ने बयान में नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। फिर वह नहीं हटाते हैं, तो सख्त लीगल एक्शन लिया जाएगा।
एक्ट्रेस और नेटफ्लिक्स को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
धनुष के वकील ने आखिरी में कहा, 'नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में जो ‘नानुम राउडी धान’ का कंटेंट है, वो मेरे क्लाइंट के कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहा है। हम चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर इसे हटा लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो धनुष को नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमें 10 करोड़ रुपये तक का हर्जाना मांगना भी शामिल होगा'।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..