
ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी ढेर
-
Manjushree
- July 28, 2025
भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सोमवार (28 जुलाई) को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव के तहत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों हाफ़िज मूसा (सुलेमान उर्फ़), आदिल हुसैन और अली के शव बरामद किए गए हैं। हाफ़िज मूसा, आदिल हुसैन और अली पहलगाम हमले में शामिल थे। भारतीय सेना के लिए यह बड़ी कामयाबी है, पहलगाम हमले के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
आतंकियों के खिलाफ अभियान में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम शामिल है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल इलाके में पहले से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। अब सिर्फ एक बचा है।
ऑपरेशन महादेव आतंकी ढेर सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भी इसकी जानकारी शेयर की। त्राल के पहाड़ी के आस पास घने जंगल में आतंकियों के छिपे होने की खबर पहले भी आ चुकी है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकियों का एनकाउंटर के बाद श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में अभी भी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, सेना की तरफ से चलाये गए ऑपरेशन महादेव सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी हुई थी। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया था ।
ऑपरेशन महादेव में 6 घंटे तक चली मुठभेड़, सेना द्वारा ढेर किये आतंकियों के पास AK-47, ग्रेनेड और IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) मिले। ये हथियार पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए थे।
OP MAHADEV
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 28, 2025
Contact established in General Area Lidwas. Operation in progress.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/xSjEegVxra
बता दें पहलगाम के अटैक के बाद तीन आतंकवादियों के स्कैच जारी हुए थे। स्कैच में दिख रहे तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। इसी के बाद अब पहलगाम के 96 दिन बाद ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकियों को मार गिराया गया है।
22 अप्रैल को जम्मू -कश्मीर के बैसारण घाटी में पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोंगो की जान ले ली थी। आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, जो लोग इस्लामिक आयतें नहीं पढ़ सके, उन्हें गोलियों से भून दिया गया। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया।
आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारत ने 7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। जिसके तहत पाकिस्तान के पनाहगार आतंकियों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जमीनदोज कर दिया गया था। भारत-पाकिस्तान तनाव में भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को कड़ी कार्रवाई से उसके कोशिश को नाकाम किया। दोनों देशों के बीच DGMO के वार्ता के बाद 10 मई को सीजफायर हुआ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. ऑपरेशन महादेव क्या है?
Ans. श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर आई थी। जिसके तहत ऑपरेशन महादेव का सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
Q2. ऑपरेशन महादेव में कितने आतंकी मारे गए?
Ans. ऑपरेशन महादेव अब तक तीन आतंकी मारे गए। सूत्रों के अनुसार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों सुलेमान, यासिर और अली के शव बरामद किए गए हैं।
Q3. यह ऑपरेशन कहां चलाया गया?
Ans. श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र जो घने जंगलों से घिरा हुआ है वहां आतंकियों के छिपे होने की खबर आई थी।
Q4. क्या ऑपरेशन अभी भी जारी है?
Ans. जी हाँ, अभी भी ऑपरेशन महादेव चल रहा है।
Q5. ऑपरेशन महादेव की जिम्मेदारी किस बल के पास थी?
Ans. ऑपरेशन महादेव की जिम्मेदारी सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के पास है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1814)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (757)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (552)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (436)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (201)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (143)
- बिहार (136)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (333)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..