राजस्थान हरियाणा पुलिस के बीच घमासान, चालकों ने कहा हमारी क्या गलती जिसकी गलती उसे मिले सजा
- Suresh Kumar
- October 28, 2024
राजस्थान (जयपुर): पुलिस को लेकर अक्सर इस प्रकार कि बाते सुनने को मिलती हैं। की एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस को सपोर्ट करती है। लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है। की एक महिला पुलिस कांस्टेबल की वजह से दो राज्यों की पुलिस में के बीच चालान युद्ध हो जाए जी हा हाल ही में दो राज्यों के बीच चालान को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। दरअसल हरियाणा पुलिस की एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोड़वेज की बस में सफ़र कर रही थी। ओर उसने किराया नहीं दिया। और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। उसके बाद से ही यह सारा विवाद शुरू हो गया, और फिर हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस का चालान किया गया।
चलिए समझाते है क्या पूरा मामला है, और कैसे यह विवाद ऊपजा
दरअसल हरियाणा पुलिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल राजस्थान रोडवेज़ में सफ़र कर रही थी। इसी दौरान राजस्थान रोडवेज़ के कर्मचारी ने महिला से उनका टिकट माँगा। तो महिला पुलिसकर्मी ने टिकट देने से इनकार कर दिया, और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। साथ ही महिला पुलिस कर्मी को रोडवेज से नीचे उतार दिया। बस फिर क्या था महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। उसके बाद जैसे ही राजस्थान रोडवेज़ की बस हरियाणा बॉर्डर पहुँची तो हरियाणा पुलिस ने चालान कर दिया, एक के बाद एक राजस्थान रोडवेज़ की बसों के चालान होना शुरू कर दिए, उसके बाद राजस्थान पुलिस कहा रुकने वाली थी जवाबी कार्रवाई में राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज़ की बसों के चालान काटना शुरू कर दिया, चालान काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
चालान को लेकर रोडवेज बस चालकों का क्या कहना हैं
चालकों का कहना है कि हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी ने गलती की है तो उस पर कारवाही होनी चाहिए। इसमें हमारा तो कोई लेना देना नहीं है। 6 हजार का चालान काट दिया कहा से दे दिवाली पर घर पर तनख्वाह दे या चालान भरे हमारी तो दिवाली यूं ही मन जाएगी। चालक परिचालक तो परेशान हो ही रहे हैं। साथ में आम जनता भी इस वजह से परेशान हो रही है। ऐसे में दोनों राज्यों की सरकारों से यही निवेदन है कि जिसकी गलती है उसे सजा मिले। हमारे खिलाफ बेवजह कार्रवाई की जा रही है। वही कंडक्टर का भी कहना है, कि बस राजस्थान रोडवेज की है। हरियाणा रोडवेज की नहीं। राजस्थान रोडवेज में सफर करना है तो टिकट लेना पड़ेगा। महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि बस में उनका किराया नहीं लगता है। राजस्थान रोडवेज की बस होगी, पर अभी हरियाणा में है। बिना किराए के सफर से मना किया तो महिला पुलिसकर्मी को नीचे उतरने के लिए कहा था।
दोनों राज्यों की करीब 150 बसों के कटे चालान
जयपुर सहित विभिन्न डिपो की करीब 100 बसों पर ड्राइवर के वर्दी नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के का जुर्माना लगाया गया है, ओर वर्दी, सीट बेल्ट और लाइसेंस के लिए चालान काटे जा रहे हैं।पुलिसकर्मियों की ओर से राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान काटकर ज्यादा से ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है। वहीं, राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 50 से अधिक बसों के चालान किए हैं। रोडवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच करेंगे और हरियाणा पुलिस व अन्य अधिकारियों से बात करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..