Dark Mode
  • day 00 month 0000
पाकिस्तान टीम में सर्जरी, टेस्ट सीरीज से बहार हुए बाबर, शाहीन और नसीम

पाकिस्तान टीम में सर्जरी, टेस्ट सीरीज से बहार हुए बाबर, शाहीन और नसीम

New Delhi 

इंग्लैंड से पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हर के बाद पाकिस्तान टीम की सर्जरी की खबर आ रही है। फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। बाबर का बल्ला लगातार शांत चल रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बाबर का बल्ला नहीं चला था। अब टेस्ट के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में बाबर प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। बाबर के साथ शाहीन और नसीम शाह को भी बाहर कर दिया गया है।

 

20 का औसत है 2023 में बाबर का 

बाबर आजम का बल्ला 2023 से टेस्ट में पूरी तरह शांत है। वह पिछले दो साल में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। जनवरी 2023 से अभी तक बाबर आजम 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 20.7 की औसत से 352 रन निकले हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 41 रनों की रही। इसमें चार टेस्ट तो पाकिस्तान ने अपने घर में ही खेले हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने इस फॉर्मेट में कप्तानी भी छोड़ दी थी।

 

एक मैच बाद ही शाहीन फिर बाहर

शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें मौका मिला था। अब उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और अनुभवी विकेटकीपर सरफराज खान भी दूसरे और तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। डेंगू से जूझ रहे लेग स्पिनर अबरार अहमद भी बचे हुए दो मैच नहीं खेलेंगे।


इन खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम, तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है। नोमान अली और जाहिद महमूद पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब उन्हें भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?