Dark Mode
  • day 00 month 0000
India A Vs Australia A: विवादित मैच में India A की हार

India A Vs Australia A: विवादित मैच में India A की हार

India A Vs Australia A: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच कोई मैच हो और कोई विवाद न हो, ऐसा संभव नहीं है। टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इसी महीने ऑस्ट्रेलिया जाना है। उससे पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से पहले शुरू हुआ। मैच खत्म होते-होते विवादों में आ गया। अंपायरों ने इंडिया ए पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया।

खेल शुरू होने से पहले बदली गई बॉल

आज रविवार को चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों ने इंडिया ए के खिलाड़ियों को बताया कि बॉल को इसलिए बदला गया है क्योंकि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। अंपायर शॉन क्रेग ने भारतीय खिलाड़ियों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा- जब आप इसे स्क्रैच करेंगे तो हम बॉल बदल देंगे। कोई चर्चा नहीं होगी।'

अंपायर से भिड़े इशान किशन

हालांकि, भारतीय टीम को यह नहीं बताया गया कि बॉल टेंपरिंग किसने और कब की। यह बात भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने अंपायर से असहमति जताई। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेग ने जवाब दिया, 'अब कोई चर्चा नहीं, मैच शुरू करो, यह कोई चर्चा नहीं है।'

भारत ए के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अंपायर के फैसले से नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने इसे 'बेवकूफी भरा फैसला' बताया। अंपायर ने जवाब दिया, 'आपकी असहमति के लिए आपको रिपोर्ट किया जाएगा। यह व्यवहार सही नहीं है। हमने आपकी (टीम की) हरकतों की वजह से ही गेंद बदली।'

भारत ए हारा

ऑस्ट्रेलिया ए ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। टीम ने चौथी पारी में 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ए ने पहली पारी में 107 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए की पारी 195 पर सिमट गई। दूसरी पारी में साई सुदर्शन के शतक की मदद से भारत ए ने 312 रन बनाए। साई ने 103 जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?