
वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप, लगातार भूकंप के झटकों ने मचाई दहशत
-
Renuka
- September 25, 2025
पिछले कुछ वर्षों में भूकंप की घटनाएं जिस रफ्तार से बढ़ी हैं, वह वैश्विक चिंता का विषय बन चुकी है। हाल ही में वेनेजुएला में भूकंप (Venezuela Earthquake) ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि धरती की सतह के भीतर हो रही हलचलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता । बीते बुधवार यानी 24 सितंबर की रात को वेनेजुएला में भूकंप के तेज भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
वेनेजुएला में भूकंप
वेनेजुएला में भूकंप (Venezuela Earthquake) का केंद्र उत्तर-पश्चिमी राज्य जूलिया के मेने ग्रांडे कस्बे से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार- भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई और यह महज 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) इतने तेज थे कि पास के देश कोलंबिया में भी उन्हें महसूस किया गया । बता दें कि यह इलाका माराकाइबो झील के पास स्थित है, जो देश के प्रमुख तेल उत्पादन क्षेत्रों में से एक है। हालांकि राहत की बात यह रही कि भूकंप की घटनाएं इतनी तीव्र होने के बावजूद अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
EQ of M: 6.3, On: 25/09/2025 09:21:39 IST, Lat: 9.84 N, Long: 70.78 W, Depth: 10 Km, Location: Venezuela.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 25, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/RGqV06L4N6
बारिनास और अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके
वेनेजुएला में भूकंप (Venezuela Earthquake) सिर्फ जूलिया तक सीमित नहीं रहा । संचार मंत्री फरेडी नान्येज के अनुसार- बारिनास में भी 3.9 और 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) दर्ज किए गए । वेनेजुएला, जो पहले से ही भूगर्भीय रूप से संवेदनशील माना जाता है, वहां पिछले एक साल में कई भूकंप की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं । उदाहरण के तौर पर बताया जा रहा है कि 23 जून 2024 को 6.0 की तीव्रता का भूकंप 7 दिसंबर को 5.0 तीव्रता और 12 मई को भी उतनी ही तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह दर्शाता है कि वेनेजुएला में भूकंप (Venezuela Earthquake) अब एक सामान्य प्राकृतिक घटना बनती जा रही है।
भारत में भी आया भूकंप
भूकंप (Earthquake) की घटनाएं सिर्फ लैटिन अमेरिका तक सीमित नहीं हैं। भारत में भी इस सप्ताह भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। महाराष्ट्र के लातूर जिले में 23 सितंबर की रात को 2.3 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि इससे पहले 14 सितंबर को असम में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) दर्ज किए गए। हालांकि दोनों ही स्थानों पर जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह दर्शाता है कि भारत के विभिन्न हिस्से भी भूकंप की घटनाएं झेल रहे हैं और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
रूस, अफगानिस्तान, म्यांमार भी प्रभावित
पिछले कुछ महीनों में दुनिया भर में भूकंप (Earthquake) की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अगस्त में रूस के कुरील द्वीप पर, और सितंबर में कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद सुनामी अलर्ट भी जारी किया गया। वहीं अफगानिस्तान, तुर्की और म्यांमार जैसे देशों में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) ने तबाही मचा दी, जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गईं।
चेतावनी और सतर्क रहने की अपील
दुनिया भर में बढ़ती भूकंप की घटनाएं (Earthquake Events) इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि हमें सतर्क रहना होगा। वहीं भले ही वेनेजुएला में भूकंप (Venezuela Earthquake) या भारत जैसे देशों में अब तक बड़ा नुकसान नहीं हुआ हो, लेकिन समय रहते भूकंप-रोधी निर्माण, अलर्ट सिस्टम और जन-जागरूकता पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। कहा जा रहा है कि बार-बार आने वाले भूकंप के झटके (Earthquake Tremors)यह याद दिलाते हैं कि प्रकृति की शक्ति के आगे इंसान अभी भी बहुत कुछ सीखने और तैयार होने की स्थिति में है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2264)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..