Dark Mode
  • day 00 month 0000
Trump at McDonalds : चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का ये अंदाज हुआ वायरल

Trump at McDonalds : चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का ये अंदाज हुआ वायरल

Trump at McDonalds : अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential Elections in US) होने हैं। ऐसे में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ वोटर्स को लुभाने के लिए भी चुनावी दल अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं। इस कड़ी में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) भी कुछ अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप यहां पेन्सिलवेनिया में कुछ अलग तरीके से चुनाव प्रचार करते नजर आए। दरअसल ट्रंप यहां मैकडोनाल्ड (McDonalds) में काम करते और कस्टमर्स को ऑर्डर्स सर्व करते देखे गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

मैकडोनाल्ड्स में बनाए फ्राइज, ट्रंप बोले- मुझे ये काम पसंद है

वीडियो में देखा जा सकता है कि शर्ट और टाई के ऊपर एप्रन पहने ट्रंप ने फ्राइज बनाने के साथ-साथ मैकडोनाल्ड के कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वास्तव में, इसे सही तरीके से और तेजी से करने के लिए बहुत विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। मुझे यह काम पसंद है। उन्होंने लोगों को खाना भी परोसा। वहीं वीडियो में ट्रंप एक भारतीय शख्स (Trump Talked with Indian Man) से बात करते भी नजर आए। वहीं ट्रंप को इस अंदाज में देखकर भारतीय शख्स ने भी ट्रंप की जमकर तारीफ की, साथ ही उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने की भी इच्छा जाहिर की। वहीं वीडियो में ट्रंप डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस (Democratic Opponent Kamala Harris) का मजाक भी उड़ाते नजर आए।

भारतीय शख्स ने जमकर की ट्रंप की तारीफ

ट्रंप ने भारतीय शख्स को तुरंत खाने का पैकेट उठाकर दिया। इस पर भारतीय शख्स ने भी उनका अभिवादन किया और उनकी तारीफ करने लगा। ट्रंप ने हाथ मिलाते हुए ग्राहक को पैकेट दिया। इस पर उसने धन्यवाद किया और कहा कि आपने हमारे जैसे आम लोगों के लिए यहां आना संभव बनाया। इतना हीं नहीं शख्स ने ट्रंप का आभार व्यक्त करना जारी रखा। बार-बार राष्ट्रपति कहकर बुलाया और इस बात पर जोर दिया कि पूर्व राष्ट्रपति फिर से चुनाव जीत हासिल करें। इतना ही नहीं उनके साथ जो महिला मौजूद थी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे लिए गोली खाने के लिए धन्यवाद।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?