
वोट चोरी पर बड़ा खुलासा,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
-
Anjali
- September 18, 2025
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के इंदिरा भवन सभागार में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। पार्टी ने साफ किया है कि यह कार्यक्रम बेहद अहम होने वाला है क्योंकि Rahul Gandhi Press Conference Today में वोट चोरी का मुद्दा मुख्य केंद्र में रहेगा। पिछले कुछ दिनों से वोट चोरी पर राहुल गांधी लगातार हमला बोल रहे हैं और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करेंगे।
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार के पटना में हुई वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर कहा था कि उनकी पार्टी अब "हाइड्रोजन बम" फोड़ने वाली है। इसी बयान के बाद से Rahul Gandhi Press Conference Today को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है। उन्होंने पहले ही आरोप लगाया था कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। ऐसे में आज की कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस 2025 में इस मुद्दे पर नया खुलासा हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को हुई पिछली राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट का डेटा पेश कर कहा था कि वहाँ बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है। उसी दौरान वोट चोरी पर राहुल गांधी ने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताया था। अब जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, तो यह साफ माना जा रहा है कि विपक्ष इस मुद्दे को और धार देने वाला है।
पटना में हुई सभा में Rahul Gandhi ने वोट चोरी को रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी बताया था। उन्होंने कहा था कि एटम बम से बड़ा "हाइड्रोजन बम" अब आने वाला है। इस बयान के बाद से ही कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस 2025 पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस बार Rahul Gandhi Press Conference Today में वे वही "हाइड्रोजन बम" फोड़ सकते हैं जिसका जिक्र वे पहले कर चुके हैं।
इससे पहले राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब बाढ़ पर राहत पैकेज की मांग की थी। लेकिन आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से चुनावी धांधली और वोट चोरी पर केंद्रित मानी जा रही है। लगातार वोट चोरी पर राहुल गांधी बीजेपी को घेर रहे हैं और इस बार उनके पास कुछ ठोस सबूत हो सकते हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आज की कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस 2025 चुनावी माहौल में बड़ा मोड़ साबित कर सकती है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर पहली बार इतने सीधे तरीके से वोट चोरी को मुद्दा बना रहे हैं। अब सबकी निगाहें इसी पर हैं कि Rahul Gandhi Press Conference Today में आखिर वो कौन-सा "हाइड्रोजन बम" फोड़ेंगे और उसका असर आने वाले चुनावों पर कितना गहरा होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2157)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (353)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (883)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (656)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (504)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (233)
- दिल्ली (266)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (200)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..