BIG BOSS में इस लोकप्रिय BJP नेता की हुई एंट्री, तजिंदर का फेमस जूता कांड
- Suresh Kumar
- October 7, 2024
टेलीविजन के सबसे मशहूर और कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा भी उठ गया है। बता दें कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा इस शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के साथ ही बिजनेस और सोशल मीडिया के जाने माने चेहरे भी हैं। तजिंदर वही शख्स हैं, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग की थी।
देखा जाए तो बिग बॉस देशभर में लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनता जा रहा है। बिग बॉस में ज्यादातर टीवी स्टार्स ने ही शिरकत की है। लेकिन अब शो का माहौल राजनीतिक होता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बॉस में एक पॉलिटिकल लीडर ने शिरकत की है।
बिग बॉस 18 में शामिल हुए BJP नेता
बिग बॉस में चार जोड़ी कपड़े लेकर आए तजिंदर पाल के नाम को लेकर चर्चा भी नहीं थी। उन्होंने 'बिग बॉस 18' में आने की वजह का खुलासा किया। तजिंदर ने कहा कि राजनीति के लोग लालची होते हैं और लालच यह होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें जानें। एक ऐसा प्रोमो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की आधी झलक नजर आ रही है। वो प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुधाचार्य के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जो उनका परिचय ले रहे हैं।
आखिर कौन हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा?
तजिंदर बग्गा बीजेपी युवा विंग के महासचिव हैं। वो दिल्ली-बीजेपी यूनिट के प्रवक्ता हैं। बग्गा 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़े थे। तजिंदर 15 साल के थे, जब उन्होनें राजनीति में प्रवेश किया। बीजेपी ने उन्हें पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर से टिकट दिया था, जिससे की वह 2020 के दिल्ली चुनाव में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार बन गए थे।
कई बार जा चुके हैं जेल
बिग बॉस में आए तजिंदर ने बताया कि वह 4-5 बार तिहाड़ जेल जा चुके हैं। इसके लिए उन्होंने उम्र भी बढ़ाई थी। जब पूछा गया कि ऐसा क्यों किया, तो कहा कि राजनीति में ऐसा ही होता है। दरअसल, उन्होनें कम उम्र में ही राजनीति में कदम रख लिया था।
तजिंदर का फेमस जूता कांड
उन्होनें अपने जूते कांड पर भी बात की। उन्होनें कहा कि उसमें बहुत बुरा फंस गया था। वह चाहते थे कि पुलिस उन्हें पकड़े।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..