पाकिस्तान की कंगाली आयी सामने, पॉपकॉर्न के प्राइस में रखी टिकट की कीमत
- Ashish
- January 16, 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा। यह पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है। लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे।
चैंपियंस ट्राफी के टिकटों की कीमत आई सामने
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपये (776 भारतीय रुपये) होगी।
ये भी पढ़े:- भारत की संभावित प्लेइंग 11, बुमराह पर होंगी सब की निगाह
पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआइपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपये (3726 भारतीय रुपये) की रखी है, लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रुपये) की होगी।कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपये (1086 भारतीय रुपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपये) हैं।
चैंपियंस ट्राफी में कुल कितनी टीमें हिस्सा ले रही है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। अभी तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 6 देशों ने अपनी टीम का एलन कर दिया है। भारत और गत चैंपियन पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे।
चैंपियंस ट्राफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई और पाकिस्तान में होना है।भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के फैसले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (556)
- अपराध (65)
- मनोरंजन (195)
- शहर और राज्य (213)
- दुनिया (229)
- खेल (185)
- धर्म - कर्म (265)
- व्यवसाय (89)
- राजनीति (334)
- हेल्थ (79)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (191)
- हरियाणा (40)
- मध्य प्रदेश (24)
- उत्तर प्रदेश (112)
- दिल्ली (132)
- महाराष्ट्र (79)
- बिहार (35)
- टेक्नोलॉजी (112)
- न्यूज़ (60)
- मौसम (38)
- शिक्षा (48)
- नुस्खे (20)
- राशिफल (127)
- वीडियो (360)
- पंजाब (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..