चैंपियन्स ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, बुमराह पर होंगी सबकी निगाहें
- Ashish
- January 16, 2025
आज सभी इंडियन फैन्स चैंपियंस ट्रॉफी के इंडिया टीम का इंतजार कर रहे है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 20 जनवरी तक भारतीय टीम घोषित कर सकता है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोसणा पहले ही कर दी है हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा एक साथ की जाएगी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी वो ही चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलेगी
20 जनवरी तक करनी होगी टीम की घोषणा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 20 जनवरी तक शुरुआती टीम घोषित करनी होगी। आईसीसी के नियम के अनुसार, सभी आठ टीमों के पास 13 फरवरी तक प्रारंभिक टीम में बदलाव करने का मौका रहेगा जिससे चयनकर्ताओं के पास चोट और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं से पार पाने का अवसर रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के साथ 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में 12 लीग चरण के मुकाबले होंगे और फिर सेमीफाइनल तथा फाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा।
ये भी पढ़े:- पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा ? बीसीसीआई लेगा बड़ा फैसला
अगर भारत फाइनल में पहुंचने में सफल रहा तो खिताबी मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसे पाकिस्तान तथा दो मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है। इसका फाइनल मुकाबला आठ मार्च को खेला जाएगा।
कैसी हो सकती है टीम?
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय वनडे टीम में बल्लेबाजी की धुरी होंगे, लेकिन जब अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति स्क्वॉड चुनने के लिए बैठेगी, तो कम से कम तीन सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी। केएल राहुल, और रवींद्र जडेजा की 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह पक्की नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 में शमी के नाम ने सब को चौका दिया है। हालांकि वे पिछले साल विश्व कप टीम का हिस्सा थे। फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं जिसमें शमी और जडेजा को आराम दिया गया, लेकिन राहुल को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में द्विपक्षीय सीरीज में टीम में जगह मिली। श्रीलंका के खिलाफ राहुल को सीरीज के बीच से बाहर किया गया।
ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है। राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है। कोच गौतम गंभीर की अगर चयन मामलों में अभी भी चलती है तो सैमसन उनके पसंदीदा होने के कारण टीम में आ सकते हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है, लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं। जसप्रीत बुमराह पर सब की नजर रहेंगी। चोट के कारण बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लास्ट टेस्ट की लास्ट पारी में बॉल नहीं कर पाए थे अब ऐसे में उन की चोट पर सब की निगाह है
ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह/तिलक वर्मा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (556)
- अपराध (65)
- मनोरंजन (195)
- शहर और राज्य (213)
- दुनिया (229)
- खेल (185)
- धर्म - कर्म (265)
- व्यवसाय (89)
- राजनीति (334)
- हेल्थ (79)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (191)
- हरियाणा (40)
- मध्य प्रदेश (24)
- उत्तर प्रदेश (112)
- दिल्ली (132)
- महाराष्ट्र (79)
- बिहार (35)
- टेक्नोलॉजी (112)
- न्यूज़ (60)
- मौसम (38)
- शिक्षा (48)
- नुस्खे (20)
- राशिफल (127)
- वीडियो (360)
- पंजाब (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..