भारतीय टीम का टेस्ट लगी पिंक बॉल, क्या रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत?
- Ashish
- December 5, 2024
एडिलेड ओवल के मैदान पर 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीतकर शानदार आगाज किया था। पिंक बॉल से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर सभी की नजरें मेजबान टीम के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं, ऐसे में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश एडिलेड टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर लाने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच में हार के बाद एडिलेड टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव का ऐलान किया है। वहीं भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है।
क्या रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत?
पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने 205 रन की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। जायसवाल ने शतक लगाया जबकि राहुल 77 रन बनाने में सफल रहे। रोहित के खेलने के बावजूद इस जोड़ी ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ भारत के दौरे के मैच के दौरान ओपनिंग की, जिससे संकेत मिलता है कि टीम प्रबंधन एडिलेड में यही सलामी जोड़ी दोहराएगा। रोहित शर्मा के इस साल टेस्ट में मामूली प्रदर्शन को देखते हुए वह चौथे या पांचवें नंबर पर आ सकते हैं।
किसे बाहर किया जाएगा?
दूसरे टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लाइनअप में शामिल किए जाने की संभावना है। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर, विराट चौथे और ऋषभ पंत छठे नंबर पर आ सकते हैं। ध्रुव जुरेल को ऐसे में फिर सातवें नंबर पर आना पड़ सकता है। पर्थ में भारत के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और पेसर हर्षित राणा ने अपने टेस्ट डेब्यू किया था। अगले मैच में भी दोनों की जगह लगभग तय है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..