Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ind vs Aus Test: गाबा टेस्ट ड्रॉ, क्या बचा लिया बारिश ने!

Ind vs Aus Test: गाबा टेस्ट ड्रॉ, क्या बचा लिया बारिश ने!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। क्या भारत ये मैच जीत सकता था जिस का कोई जवाब नहीं नहीं है। भारत के सामने जीत के लिए  275 रनो का लक्ष्य था जिसे टीम को 54 ओवर में पूरा करना था जो मुश्किल नहीं था लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण ज्यादा खेल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सीरीज 1-1 से बराबर रही और अब अगला मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। पांचवें दिन बारिश के कारण ज्यादा खेल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे। फिर ब्रिसबेन में भारी बारिश हुई और खराब मौसम को देखते हुए मैच ड्रॉ हो गया। फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है और अब अगला मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

 

ऑस्ट्रेलिया बारिश से बचा?

इसमें कोई शक नहीं है कि पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी रही लेकिन चौथे और आखिरी दिन टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिर्फ 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया हासिल कर सकी। टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 328 रनों का स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसे में इस बार भी यह स्कोर चेज करना मुश्किल था।

 

हेड और बुमराह ने मैच में दबदबा बनाया

गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। उन्होंने मैच में 9 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 101 रनों की पारी खेली।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?