IND vs NZ 2nd Test Series: बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगा भारत! राहुल का खेलना मुश्किल
- Ashish
- October 23, 2024
IND vs NZ 2nd Test series:भारत बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरू टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में वापसी करने के लिए पूरे जोर लगाएगी। इसी बीच अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं। शुभमन गिल की गर्दन में थोड़ी अकड़न थी, जबकि ऋषभ के दाहिने घुटने में चोट के कारण बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने पुष्टि की है कि दोनों पुणे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। अब ऐसे में सवाल ये है कि पुणे के स्पिन ट्रैक पर भारत कौन सी प्लेइंग इलेवने के साथ मैदान पर उतरेगा।
रेयान टेन डोशेट ने दिया ये अपडेट
रेयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने बताया है कि ऋषभ काफी अच्छे हैं। मुझे लगता है कि रोहित ने पिछले दिनों इस पर बात की थी। घुटने के मूवमेंट के अंतिम छोर पर उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन उम्मीद है कि वह इस टेस्ट में भी विकेटकीपिंग कर पाएंगे। वहीं, शुभमन गिल ने पिछले हफ्ते बेंगलुरू में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने कुछ नेट अभ्यास किया है। उन्हें थोड़ी परेशानी है, लेकिन मुझे लगता है कि वह टेस्ट के लिए ठीक रहेंगे।
सरफराज (Sarfraz) ने पक्की कर ली जगह
बेंगलुरु टेस्ट (Bengaluru Test) में गिल को नंबर तीन पर खेलना था, लेकिन मैच से ठीक पहले वे इंजर्ड हो गए। उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिला। सरफराज ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सेंचुरी जमा दी। उनको अब बाहर रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बहुत मुश्किल होगा। ऐसे में अगर गिल को प्लेइंग-11 में लाना है तो केएल राहुल को बाहर बैठना ही होगा।
राहुल के बल्ले नहीं आ रहे है रन
सरफराज की पहले टेस्ट की दूसरी पारी के बाद प्लेइंग-11 (playing-11) से बाहर रखना मुश्किल नजर आ रहा है दूसरी ओर केएल राहुल की बात की जाये तो अंतिम दस टेस्ट की 19 पारियो सिर्फ एक शतक तथा दो अर्द्ध शतक ही आये है। ऐसे में राहुल की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बनती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..