Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमटी, 6 बल्लेबाज नहीं कर सके दाई का आकड़ा पार

भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमटी, 6 बल्लेबाज नहीं कर सके दाई का आकड़ा पार


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में खेला जा रहा दूसरा मुकाबले में टीम इंडिया 180 रनो पर आल आउट हो गयी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले वापस लोट गए। मैदान पर उतरे गिल ने के एल राहुल के साथ कुछ पारी को सँभालने की कोशिश की पर राहुल 67 गेंद पर 37 रन बना कर आउट हो गए। उस के बाद मैदान पर उतरे विराट भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन के निजी स्कोर में अपना विकेट मिचल स्टार्क को अपना विकेट थमा बैठे। नीतीश कुमार रेड्डी ही 42 रन की पारी खेल सके। बता दे भारत के 6 बल्लेबाज दाई का आकड़ा भी छू नहीं पाए।

 

स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने छह विकेट अपने नाम किए। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।

 

एक ही ओवर में भारत को लगे 2 झटके

39वें ओवर में मिचेल स्‍टार्क ने भारत को 2 झटके दिए। उन्‍होंने दूसरी गेंद पर अश्विन और 5वीं गेंद पर हर्षित राणा को अपना शिकार बनाया। अश्विन ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए। वहीं राणा का खाता तक नहीं खुला।

 

पहले मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल भी तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की जगह आ अश्विन को मौका मिला है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।


ICC चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत का यह मैच बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है अगर टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उसका फाइनल का सफर भी मुश्किल हो जायेगा

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?