Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत की मेंस और विमेंस टीम ने जीता खो-खो का पहला वर्ल्ड कप

भारत की मेंस और विमेंस टीम ने जीता खो-खो का पहला वर्ल्ड कप

भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने रविवार को पहले खो खो विश्व कप 2025 के खिताब जीत लिए। दोनों टीमों की इस सफलता पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है। खो खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी।”

 

 

पीएम मोदी ने दी बधाई

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है।
“इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

 

ये भी पढ़े:- शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, हिमानी मोर संग लिए सात फेरे

नेपाल के खिलाफ फाइनल में 54-36 से जीत

19 जनवरी का दिन खो खो के खेल में भारत के लिए काफी ऐतिहासिक रहा। खो खो के पहले विश्वकप में भारत की महिला टीम के चैंपियन बनने के बाद पुरुष टीम ने भी खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की है। नेपाल को हराकर भारतीय पुरुष टीम विश्व विजेता बनी है। कप्तान प्रतीक वाइकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की।


महिलाओं ने 78-40 के एकतरफा स्कोर के साथ जीत दर्ज की

इससे पहले इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए महिला खो-खो विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। ब्लू जर्सी में खेल रहीं भारतीय महिलाओं ने खिताबी मुकाबले में शुरुआत से ही नेपाल पर दबदबा बनाये रखा और 78-40 के एकतरफा स्कोर के साथ जीत दर्ज की।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?