Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ranji Trophy 2025: 12 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी

Ranji Trophy 2025: 12 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी

Ranji Trophy 2025 क्रिकेट का मैदान हो, और वहां विराट कोहली उतरे, तो माहौल खुद-ब-खुद एक फेस्टिवल में बदल जाता है। ठीक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब 12 साल बाद कोहली घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रणजी ट्रॉफी में उतरे। दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले इस मुकाबले ने तब सुर्खियां बटोरीं जब हजारों फैंस महज विराट की एक झलक पाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुँच गए।

 

स्टेडियम में फैंस की दीवानगी (Ranji Trophy 2025)

 

रणजी ट्रॉफी के मैचों में आमतौर पर ज्यादा भीड़ नहीं देखी जाती, लेकिन जब सामने विराट कोहली हों, तो तस्वीर कुछ और ही होती है। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने फैंस के जोश को देखते हुए स्टेडियम में मुफ्त एंट्री की व्यवस्था कर दी, और देखते ही देखते हजारों लोग स्टेडियम में उमड़ पड़े। पूरे स्टेडियम में "कोहली-कोहली" के नारे गूंजने लगे, मानो यह कोई इंटरनेशनल मैच हो।

 

Ranji Trophy 2025: 12 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी

 

स्थिति ऐसी थी कि सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक फैन तो विराट से मिलने के लिए सिक्योरिटी ब्रेक कर मैदान तक पहुँच गया और उनके पैरों में गिर पड़ा। इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए उसे उठाया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया। यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर कोहली का स्टारडम देखने को मिला। ranji 2025

 

 

यह भी पढ़े:- Ranji Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट के सितारों की वापसी

 

 

 युवाओं के लिए प्रेरणा (Ranji Trophy 2025)

 

विराट कोहली आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में खेले थे। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तता के कारण उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इस बार, भारतीय टेस्ट टीम में उनकी हालिया फॉर्म और आगामी मैचों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद को घरेलू क्रिकेट में तराशने का फैसला किया।

उनकी वापसी न केवल दिल्ली टीम के लिए एक बूस्ट थी, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक सीखने का सुनहरा अवसर बनी। ड्रेसिंग रूम में विराट के साथ समय बिताना और उनकी बल्लेबाजी को करीब से देखना, युवा क्रिकेटरों के लिए किसी गुरु के साथ बैठने जैसा अनुभव था। DDCA के एक अधिकारी ने कहा, "यह हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए सपना सच होने जैसा है। विराट के साथ खेलना और उनसे सीखना, उनके करियर को निखारने में मदद करेगा।" ranji match 2025

 

 

Ranji Trophy 2025: 12 साल बाद कोहली की रणजी में वापसी

 

घरेलू क्रिकेट में स्टार पावर की जरूरत (Ranji Trophy 2025)

 

कोहली की इस वापसी ने एक और महत्वपूर्ण सवाल खड़ा किया - क्या भारतीय घरेलू क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों की अधिक भागीदारी होनी चाहिए? अक्सर बड़े क्रिकेटर इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलते, जिससे घरेलू क्रिकेट की चमक थोड़ी फीकी पड़ जाती है। लेकिन जब विराट जैसे खिलाड़ी घरेलू मैचों में उतरते हैं, तो न केवल युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलता है, बल्कि दर्शकों की रुचि भी घरेलू क्रिकेट में बढ़ती है। ranji delhi match

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?