Dark Mode
  • day 00 month 0000
शरीर पर टैटू बनवाना कितना घातक, हो सकता है कैंसर

शरीर पर टैटू बनवाना कितना घातक, हो सकता है कैंसर

आज कल यंगस्टर्स के बीच शरीर पर टैटू बनाना फ़ैशन समझा जाता है। टैटू बनाने के पीछे खुद को कूल तथा स्टाइल्स दिखाना होता है। लेकिन क्या आप जानते है की शरीर पर टैटू बनवाने का चलन आज से नहीं बल्कि बरसों पुराना है। ये चलन 18वी सदी में शुरू हुआ था, जो अब दुनिया भर में फैशन का हिस्सा बन चुका है। पश्चिमी देशों में टैटू बनवाना लोगों को काफी पसंद है लेकिन अब भारत में भी लोगों के बीच टैटू बनवाने की होड़ सी मच गई है। भारत में बीते कुछ वर्षों से टैटू बनवाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैटू बनवाते वक्त लापरवाही आपको गंभीर समस्याओं का शिकार बना सकती है? दरअसल कुछ लोग टैटू के लिए नहीं बने होते हैं इसलिए टैटू बनवाने से पहले ये जानना जरूरी है कि आगे चलकर आपको कौन-कौन सी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

एचआईवी होने का खतरा

हाल के दिनों में एक रिपोर्ट में सामने पाया की टैटू बनवाने से एचआईवी होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती है क्योंकि टैटू बनाने के लिए पहले से इस्तमाल हुई सुई का प्रयोग किया जाता है। किसी भी तरह का ख्याल नहीं रखा जाता है, जिससे सक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है।

 

स्किन कैंसर

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैटू की वजह से स्किन कैंसर हो सकता है। हालांकि ये अभी तक साबित नहीं हुआ है लेकिन टैटू की इंक में मौजूद कुछ तत्व कैंसर का कारण बन सकता है। जब बात कैंसर की होती है कि काली स्याही खासकर खतरनाक होती है क्योंकि इसमें बेंजो पाइरीन का उच्च स्तर पाया जाता है। ये तत्व कैंसरकारी होती है और इस प्रकार का कैंसर घातक सिद्ध हो सकता है।


खून से फैलनी वाली बीमारियां

टैटू के कारण खून से फैलने वाली बीमारियां भी एक बड़ा सवाल है। सुईयों को आपस में शेयर करना भी इसके पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है। इसके अलावा आपको साफ-सफाई, सुईयों और रंगों, टैटू बनाने वाले व्यक्ति ने ग्लब्स पहने है या नहीं ये सभी चीजें मायने रखती हैं। एक बार से ज्यादा सुई का इस्तेमाल संक्रमण के खतरे को बढ़ाने का काम करता है।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?