गाबा में कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड
- Ashish
- December 13, 2024
विराट कोहली जब गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो एक अलग इतिहास भी बना देंगे इस मुकाबले के साथ वह कंगारुओं के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अब तक के दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैच खेले हैं। इस से पहले सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्दने ही इस लिस्ट में शामिल है
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 मैचों में 17 शतक लगाए, इनमें 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के 7 में से 6 शहरों में शतक लगाए हैं, ब्रिस्बेन ऐसा इकलौता शहर है, जहां वह शतक नहीं लगा सके। विराट तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट शहरों में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन
विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 5326 रन बनाए। उनके नाम 17 सेंचुरी और 27 फिफ्टी हैं। खास बात यह रही कि विराट ने 17 में से 10 सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में लगाईं।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया को 47% मैचों में हराया
विराट की मौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 10 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी-20 हराए। तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट जब भी प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47% में जीत हासिल की। 44% में टीम को हार मिली, जबकि बाकी मुकाबले बेनतीजा और ड्रॉ रहे।
एडिलेड में विदेशी प्लेयर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक विराट को ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिनमें से 6 में विराट ने 12 शतक लगाए हैं। एडिलेड में उनके नाम विदेशी प्लेयर्स में सबसे ज्यादा 5 सेंचुरी हैं। मेलबर्न और पर्थ में उन्होंने 2-2 शतक लगाए हैं।
होबार्ट, कैनबरा और सिडनी में भी उनके नाम 1-1 सेंचुरी हैं। विराट सिर्फ ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में शतक नहीं लगा सके हैं। अगर उन्होंने तीसरे टेस्ट में सेंचुरी लगा दी, तो वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के सातों शहरों में शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे।
2018 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच चुके इतिहास
विराट ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर ही इतिहास रचा था, जब उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताई थी। भारत ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराई थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..