Rajasthan School Closed : राजस्थान में 3 दिन की सार्वजनिक छुट्टी, स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
- Anjali
- October 11, 2024
Rajasthan School Closed : नवरात्री के अवसर पर राजस्थान में स्कूल, कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। 11 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होगी. ऐसे में लंबी छुट्टी छात्रों और कामकाजी लोगों दोनों को राहत देगी। हालांकि यह त्योहार की छुट्टी है इसलिए ज्यादातर लोग त्योहार का लुत्फ उठाऐंगे। वहीं कुछ लोग शॉपिंग और अन्य कामकाज में भी व्यस्त होंगे।
देशभर में नवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. तीन दिन की छुट्टी मिलने से लोग त्योहारों को मनाने का बेहतर मौका पा रहे हैं। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न मनाने, पकवान बनाने और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए बहुत खास रहने वाला है। वहीं 3 दिन के अवकाश के चलते कई लोगों ने वीकेंड प्लान कर लिया है।
राजस्थान में 3 दिन की सार्वजनिक छुट्टी
दरअसल, नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह छुट्टी पहले से ही घोषित की गई थी। राजकीय कैलेंडर के अनुसार 11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी की छुट्टी और 12 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी घोषित की गई है। जबकि 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण 11 से 13 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में भी 11 अक्टूबर, 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर की छुट्टी बताई गई है। जिसके कारण तीनों दिन स्कूल-कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं 14 अक्टूबर से स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पहले की तरह खुल जाएंगे। छुट्टियों के बाद लोग फिर से अपनी नियमित दिनचर्या में लौटेंगे।
दिवाली पर भी मिलेगी लंबी छुट्टियाँ
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार, दिवाली के अवसर पर लंबी छुट्टियाँ मिलने वाली हैं। शिविरा पंचाग के अनुसार, दिवाली के साथ-साथ मध्यावधि अवकाश भी घोषित किया गया है। ऐसे में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक लंबी छुट्टी होने वाली है। यानी दिवाली से पहले और बाद में 12 दिन तक स्कूल बंद रहने वाले हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..