Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान में तीन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में तीन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे उद्घाटन

Rajasthan News : राजस्थान के रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर यात्रियों को अब सस्ती दरों पर दवाइयां (medicines) उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) जनऔषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Centers) की शुरुआत की जाएगी । पहले जोधपुर (Jodhpur) के भगत की कोठी स्टेशन (Bhagat Ki Kothi station) पर यह सुविधा शुरू की गई थी, और अब इसे जयपुर के दुर्गापुरा(Durgapura), फालना तथा बाड़मेर रेलवे स्टेशनों (Barmer railway stations) तक भी विस्तार दिया जाएगा। यह कदम यात्रियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।


वीसी के माध्यम से होगा उद्घाटन
आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रधानमंत्री जनऔषधि (Jan Aushadhi) केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देशभर के 18 रेलवे स्टेशनों (18 railway stations) पर इन केंद्रों की शुरुआत की जाएगी। इनमें राजस्थान के तीन प्रमुख स्टेशन - दुर्गापुरा (Jaipur), फालना और बाड़मेर शामिल हैं। इसके साथ ही गुजरात, त्रिपुरा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटका, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के भी विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता की भी उपस्थिति होगी। यह पहल सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं (medical facilities) उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

 

राजस्थान में तीन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा, प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे उद्घाटन

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

वहीं बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री (Chief Minister) आयुष्मान आरोग्य योजना (Ayushman Arogya Yojana) के तहत उपचार पैकेज की दरों में वृद्धि की योजना बनाई जा रही है। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (State Health Assurance Agency) ने इस सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। वहीं वर्तमान में इस योजना के तहत 1800 से अधिक उपचार पैकेज और इतने ही अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जो प्रदेश के 1.33 करोड़ परिवारों को लाभ प्रदान कर रहे हैं। पैकेज दरों में वृद्धि से इस योजना के तहत बेहतर और अधिक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी। यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पात्रता मानदंड है। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाएगा। जिससे वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवश्यक वित्तीय खर्च में आसानी होगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?