Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट ने 17 नवंबर को टूटा रिकॉर्ड, अक्टूबर में बढ़ा 21 फीसदी ट्रैफिक

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट ने 17 नवंबर को टूटा रिकॉर्ड, अक्टूबर में बढ़ा 21 फीसदी ट्रैफिक

Jaipur Airport Traffic News: राजस्थान की राजधानी जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर अक्टूबर महीने में एयर ट्रैफिक में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिली। इस महीने एयर ट्रैफिक की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई, और जयपुर एयरपोर्ट ने देशभर के एयरपोर्ट्स में सबसे अधिक ट्रैफिक दर्ज किया। एयरपोर्ट प्राधिकरण (Airport Authority) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर अक्टूबर के महीने में 4.97 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की। यह अक्टूबर 2023 की तुलना में लगभग 21 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें 4.6 लाख घरेलू यात्री और 37 हजार अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल हैं। पिछले महीने सितंबर 2024 की तुलना में अक्टूबर 2024 में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार इस दौरान, घरेलू यात्रियों और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में क्रमशः 9 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 

नए मार्गों ने बढ़ाया माहौल
जयपुर एयरपोर्ट पर हाल के दिनों में नए मार्गों के खुलने के साथ-साथ एयरलाइंस भी विभिन्न घरेलू गंतव्यों के लिए अधिक उड़ानें जोड़ रही हैं। इससे पिछले साल अक्टूबर की तुलना में अक्टूबर 2024 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट ( एटीएम ) में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर 2024 की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट 25 घरेलू शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी कनेक्टिविटी है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सभी यात्रियों के लिए एक सहज और सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित करता है। जयपुर हवाई अड्डा लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है।



आकंड़ों में देखिए पूरी तस्वीर
जयपुर एयरपोर्ट की स्थापना के बाद से सबसे अधिक यात्रियों का प्रबंधन 17 नवंबर 2024 को किया। कुल संचालित पैक्स 20,160, जिसमें 18,615 घरेलू पैक्स और 1,116 अंतर्राष्ट्रीय पैक्स शामिल हैं। कुल हवाई यातायात संचालन 141, जिसमें 131 घरेलू एटीएम और 10 अंतर्राष्ट्रीय एटीएम शामिल हैं। जयपुर एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से कुल 140 फ्लाइट ऑपरेट की गईं, जिसमें 70 डिपार्चर और इतनी ही एराइवल फ्लाइट्स थीं। पिछले 18 दिनों में तीसरा मौका है, जब जयपुर एयरपोर्ट ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा हो। सबसे पहले 5 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट ने 19,411 पैसेंजर को हैंडल कर तब तक का सर्वाधिक पैसेंजर का रिकार्ड दर्ज किया था। उस दिन एयरपोर्ट से 17,534 डोमेस्टिक और 1,877 इंटरनेशनल पैसेंजर्स ने हवाई सफर किया था।



Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?