सीएम भजनलाल ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा - झूठ परोसा गया
- Anjali
- November 22, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री, विधायक और संगठन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, हीरालाल नागर, केके विश्नोई, मंजू बाघमार सहित कई विधायक फिल्म देखने पहुंचे। कल यानी शुक्रवार को इसी फिल्म को जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगी।
प्रदेश में मूवी टैक्स फ्री
गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान सरकार ने बुधवार को टैक्स फ्री करने का फैसला किया था। सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद वित्त विभाग ने टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी।
झूठ परोसा गया
मूवी देखने के बाद सीएम ने कहा कि पूर्व के समय जो घटना हुई थी, उसे लेकर झूठ परोसा गया था। लेकिन इस फिल्म में सत्य को उजागर किया गया है। कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने की कोशिश की और जनता को गुमराह किया, लेकिन अब जनता ने उनके इस झूठ को बेनकाब कर दिया है। आज मैं अपने साथियों के साथ फिल्म देखने आया हूं। सीएम, मंत्री और विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो रखा गया था।
खाचरियावास बोले- फिल्म झूठ का पुलिंदा
उधर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म झूठ का पुलिंदा है। इसके जरिए भाजपा सरकार दंगे फसाद कराना चाहती है। मुख्यमंत्री फिल्म देखते रहे और सरकारी लापरवाही से बीकानेर हाउस के कुर्की के आदेश हो गए हैं। बीकानेर हाउस के कुर्क करने के आदेश दिल्ली के कोर्ट ने जारी किए हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (300)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (123)
- शहर और राज्य (106)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (183)
- हेल्थ (49)
- महिला जगत (20)
- राजस्थान (115)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (65)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (41)
- वीडियो (118)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..