Dark Mode
  • day 00 month 0000
सीएम भजनलाल ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा - झूठ परोसा गया

सीएम भजनलाल ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा - झूठ परोसा गया

सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री, विधायक और संगठन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, हीरालाल नागर, केके विश्नोई, मंजू बाघमार सहित कई विधायक फिल्म देखने पहुंचे। कल यानी शुक्रवार को इसी फिल्म को जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगी।

 

प्रदेश में मूवी टैक्स फ्री
गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान सरकार ने बुधवार को टैक्स फ्री करने का फैसला किया था। सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद वित्त विभाग ने टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी।

 

झूठ परोसा गया
मूवी देखने के बाद सीएम ने कहा कि पूर्व के समय जो घटना हुई थी, उसे लेकर झूठ परोसा गया था। लेकिन इस फिल्म में सत्य को उजागर किया गया है। कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने की कोशिश की और जनता को गुमराह किया, लेकिन अब जनता ने उनके इस झूठ को बेनकाब कर दिया है। आज मैं अपने साथियों के साथ फिल्म देखने आया हूं। सीएम, मंत्री और विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो रखा गया था।

 

खाचरियावास बोले- फिल्म झूठ का पुलिंदा
उधर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म झूठ का पुलिंदा है। इसके जरिए भाजपा सरकार दंगे फसाद कराना चाहती है। मुख्यमंत्री फिल्म देखते रहे और सरकारी लापरवाही से बीकानेर हाउस के कुर्की के आदेश हो गए हैं। बीकानेर हाउस के कुर्क करने के आदेश दिल्ली के कोर्ट ने जारी किए हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?