Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेंज 

भारत का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेंज 

New Delhi 

ग्वालियर में खेला गया भारत बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है टी20 अंतरराष्ट्रीय में, जिनमें भारत को 100 या उससे अधिक का टारगेट मिला हो, उन मैचों में गेंदों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 49 गेंद रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया है। इससे पहले भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी, जहां टीम ने 41 गेंद रहते जीत हासिल की थी. उस मैच में भारत को 100 रनों का टारगेट मिला था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों रहते हासिल की गई जीत है। भारत को इस मैच में 116 रनों का लक्ष्य मिला था।

अर्शदीप सिंह (3-14) और वरुण चक्रवर्ती (3-31) की धारदार गेंदबाजी के बाद हार्दिक पांड्या की आक्रमक पारी के दम पर भारत ने रविवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 127 रनों पर सिमट गई, इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारियों के दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही मैच को एकतरफा कर दिया। 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 100 के पार था और उसे जीत हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। वहीं इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।

 

भारत की सबसे बड़ी जीत

49 बनाम बांग्लादेश ग्वालियर 2024 (टारगेट: 128)

41 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016 (टारगेट: 100)

31 बनाम अफगानिस्तान ग्रोस आइलेट 2010 (टारगेट: 116)

30 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2010 (टारगेट: 112)

 

अच्छी नहीं रही हमारी शुरुआत-शांतो

बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने मैच के बाद कहा कि हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी-20 में पहले 6 ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। हमारा प्लान पॉजिटिव क्रिकेट खेलने और पहली गेंद से जज्बे के साथ खेलने का था, लेकिन हमें कुछ ओवर देखकर खेलने पड़े। उन्होंने कहा, 'हमें अगले मैचों के लिए बेहतर योजना की जरूरत है। अगर हमारे पास कुछ विकेट होते तो हम 10-15 रन और बना सकते थे।'

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, 'गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। इस तरह की पिच पर गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल था। हमें और रन चाहिए थे, लेकिन मुझे लगता है कि रिषाद और फिज (मुस्ताफिजुर रहमान) ने अच्छी गेंदबाजी की।'

 

हमने प्लांस पर फोकस किया - भारतीय कप्तान सूर्या

मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने सिर्फ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया। सूर्या ने कहा- 'हमने सिर्फ अपनी स्किल्स कौशल के अनुसार खेलने की कोशिश की और टीम बैठक में जो भी फैसला लिया उस पर अमल किया। खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।' भारतीय कप्तान ने डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी की सराहना की।

सूर्यकुमार ने कहा, 'मैं उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें (मयंक और नितीश को) देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। आप हर मैच में हमेशा कुछ नया सीखते हैं। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होगी, हम अगले मैच से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?