
क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का समय खत्म होने वाला है?
-
Chhavi
- April 19, 2025
क्या मेट और टक्स को टक्कर देगा OpenAI
ChatGpt New Feature: चैटजीपीटी (ChatPpt) बनाने वाली कंपनी OpenAI अब कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) की दुनिया पूरी तरह बदल सकती है। अब तक फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और एक्स (X) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग खुद कंटेंट बनाकर पोस्ट करते थे, लेकिन अब एआई (AI) की मदद से पोस्ट खुद ही तैयार हो सकती है। यानी आपको न कैप्शन सोचना पड़ेगा, न फोटो एडिट करनी पड़ेगी, सब कुछ एक एआई सिस्टम खुद करेगा। खबर है कि OpenAI एक ऐसा नया AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना रही है जो पूरी तरह AI पर आधारित होगा। यह AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म GPT-4o तकनीक पर चलेगा, जो फोटो, वीडियो, टेक्स्ट सब कुछ बना सकता है। इसमें एक पब्लिक फीड भी होगी, जैसे अभी फेसबुक या इंस्टाग्राम पर होती है। यूज़र एआई की मदद से अपने विचार, फोटो और स्टोरीज शेयर कर पाएंगे।

मेटा और एक्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर
OpenAI के इस नए AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की चर्चा तेज हो चुकी है। मेटा और एक्स दोनों इस कदम से अलर्ट हो गए हैं। मेटा अब "Meta AI" नाम का एक नया ऐप बना रही है जिसमें AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसी फीड होगी। अगर ये दोनों ऐप एक साथ लॉन्च हुए, तो यह टेक्नोलॉजी की दुनिया (Technolical world) में सबसे बड़ी टक्कर बन जाएगी। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने कुछ यूज़र्स को प्रोटोटाइप दिखाया है और फीडबैक भी लिया है। हालांकि अभी साफ नहीं है कि ये एक नया ऐप होगा या फिर मौजूदा चैटजीपीटी में ही ये फीचर जोड़ दिया जाएगा। लेकिन इतना तय है कि मुकाबला बहुत कड़ा होने वाला है और हर बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की चुनौती के लिए खुद को तैयार कर रहा है।
क्यों बना रही है OpenAI ये नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म?
OpenAI का मकसद सिर्फ मुकाबला करना नहीं है, बल्कि वो अपना खुद का डेटा सिस्टम (Data System) बनाना चाहती है। अभी तक OpenAI के पास खुद का कोई AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था, इसलिए वो एक्स या मेटा जैसे प्लेटफॉर्म से डेटा नहीं ले सकती थी। लेकिन अगर उनका खुद का AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा, तो वो यूजर्स के बिहेवियर और पोस्ट्स से अपना मॉडल और भी बेहतर बना सकेगी। इस नए AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एआई यूज़र्स को बताएगा कि कौन सा कंटेंट शेयर करें, जिससे पोस्ट वायरल हो और उनकी पहचान बने। यानी सिर्फ पोस्ट बनाना ही नहीं, बल्कि उसे हिट कराना भी एआई सिखाएगा। यह एक ऐसा अनुभव होगा जिसमें इंसान और मशीन मिलकर एक नई डिजिटल दुनिया बनाएंगे।

क्या ये सोशल मीडिया की दुनिया को बदल देगा?
जब OpenAI का ‘घिबली स्टाइल इमेज’ ट्रेंड आया था, तब चैटजीपीटी से बनी एनीमे स्टाइल की फोटोज़ सोशल मीडिया पर छा गई थीं। उसी वक्त कंपनी को ये भरोसा मिला कि अब वो भी एक बड़ा AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना सकती है। अब अगर OpenAI का नया AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आता है, तो ये लोगों को एक ऐसा मंच देगा जहां सबकुछ एआई के साथ होगा। हर पोस्ट, हर स्टोरी, हर फोटो में एआई की मदद होगी। इससे हर कोई कंटेंट क्रिएटर बन सकेगा, चाहे उसके पास स्किल हो या न हो। एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन की कॉम्पिटिशन भी चर्चा में है, जिससे ये पूरा मामला और दिलचस्प बन गया है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि OpenAI क्या नया लेकर आती है। लेकिन एक बात तय है – AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दुनिया में ये शुरुआत एक बड़ा बदलाव लेकर आने वाली है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..